ऐप्पल ने कुछ ही महीने पहले आईफोन 17 सीरीज लॉन्च की थी और अब वह आईफोन 18 सीरीज की तैयारियों में जुट गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सितंबर, 2026 में ऐप्पल अपने पहले फोल्डेबल आईफोन के साथ आईफोन 18 प्रो और 18 प्रो मैक्स को लॉन्च कर सकती है. प्रो मॉडल में वेरिएबल अपर्चर वाला कैमरा मिलने की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है और अब एक नई रिपोर्ट में इसके फ्रंट डिजाइन को लेकर अपडेट मिली है. 

Continues below advertisement

प्रो मॉडल्स में दिख सकते हैं ये बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 18 प्रो मॉडल्स में फ्रंट कैमरा लेंस की जगह बदली जा सकती है और इसे टॉप लेफ्ट कॉर्नर में प्लेस किया जाएगा, वहीं फेसआईडी सिस्टम को डिस्प्ले के नीचे लगाया जाएगा. इससे आईफोन का फ्रंट लुक काफी चेंज हो जाएगा. अभी तक आईफोन के ऊपरी हिस्से के बीच में फ्रंट कैमरा लेंस मिलता आया है. इसके अलावा कैमरा कंट्रोल बटन में भी बड़ा बदलाव दिख सकता है. नए मॉडल्स में यह बटन टच करने पर नहीं बल्कि प्रैशर-बेस्ड इनपुट से काम करेगी. साथ ही दोनों मॉडल्स में नए LTPO+ डिस्प्ले दिए जा सकते हैं, जो एनर्जी एफिशिएंट होने के साथ-साथ ज्यादा रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे.

Continues below advertisement

वेरिएबल अपर्चर वाला कैमरा मिलने की उम्मीद

ऐप्पल इन दोनों फोन पर इंटरनली V63 और V64 कोडनेम से काम कर रही है. पहले की कई लीक्स में सामने आया है कि इन मॉडल्स के रियर कैमरा में वेरिएबल अपर्चर मिलेगा. यह यूजर को कम या ज्यादा लाइट के हिसाब से लेंस एडजस्ट करने का ऑप्शन देगा. बता दें कि चाइनीज कंपनी Huawei के कई फोन में यह फीचर मिलता है और अब आईफोन 18 प्रो मॉडल्स को टक्कर देने के लिए सैमसंग भी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है. 2027 में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी S27 अल्ट्रा में यह फीचर जोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

इयरबड्स को साफ रखना है जरूरी, लापरवाही करने पर हो सकती हैं कई समस्याएं, ऐसे करें सफाई