ऐप्पल के लिए यह साल शानदार साबित होने वाला है. कंपनी की आईफोन 17 सीरीज ने सारे अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में हलचल पैदा कर दी है. आईफोन 17 की चीन और अमेरिका समेत वैश्विक बाजारों में धुआंधार बिक्री हो रही है और इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके चलते इस साल स्मार्टफोन बिक्री के सारे अनुमान पीछे छूट गए हैं. आइए जानते हैं कि आईफोन 17 की बिक्री से मार्केट पर क्या असर पड़ा है.

Continues below advertisement

आईफोन 17 की जबरदस्त बिक्री

आईफोन 17 के सुपरहिट होने के कारण इस साल ऐप्पल ने रिकॉर्ड 24.7 करोड़ आईफोन को शिप किया है. सालाना आधार पर कंपनी के शिपमेंट में 6.1 प्रतिशत बढ़ोतरी है. इसकी बिक्री इतनी जबरदस्त रही है कि IDC को अपना अनुमान बदलना पड़ा है. पहले उसे उम्मीद थी कि 2025 में स्मार्टफोन मार्केट 1 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ेगी, लेकिन अब उसने इसे बदलते हुए 1.5 प्रतिशत ग्रोथ का नया अनुमान लगाया है. 

Continues below advertisement

चीन में भी सुपरहिट बिक्री

चीन ऐप्पल की सबसे बड़ी मार्केट है और अक्टूबर और नवंबर में आईफोन 17 की मांग तेजी से बढ़ी है. इन दोनों महीनों में यह चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन रहा और इसने 20 प्रतिशत मार्केट शेयर अपने नाम कर लिया है. ऐप्पल को पहले लग रहा था कि चीन में उसकी मार्केट 1 प्रतिशत कम होगी, लेकिन अब इसमें 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है. बता दें कि ऐप्पल ने आईफोन 17 में कई बड़ी अपग्रेड दी है. कीमत में बढ़ोतरी के बिना इसमें प्रो मॉडल्स वाले कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे लोगों को यह आईफोन खूब पसंद आ रहा है. 

अगले साल बदल सकती है स्थिति

2026 में ऐप्पल की लिए स्थिति बदल सकती है. दरअसल, कंपनी ने आईफोन 18 सीरीज को लॉन्च करने का शेड्यूल बदल दिया है. सितंबर, 2026 में ऐप्पल केवल आईफोन 18 प्रो, 18 प्रो मैक्स और फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगी, जबकि सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल आईफोन 18 को किफायती वेरिएंट आईफोन 18e के साथ 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. इससे 2026 में ऐप्पल की शिपमेंट में 4.2 प्रतिशत गिरावट आने का अनुमान है. साथ ही मेमोरी चिप की शॉर्टेज और कीमत बढ़ने के कारण ओवरऑल मार्केट में 0.9 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-

फोल्डेबल आईफोन का प्रोडक्शन जल्दी होगा शुरू, ऐप्पल को है इतनी बिक्री की उम्मीद