ऐप्पल के आईफोन 17 का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए इस आईफोन ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चीन जैसे देश में भी इसकी जमकर बिक्री हो रही है, जहां कंपीटिशन बहुत तगड़ा है और चाइनीज कंपनियां अपने फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स ऑफर्स करती हैं. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 17 समेत आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स की भी चीन में खूब बिक्री हो रही है और इस सीरीज ने चाइनीज कंपनियों के पसीने छुड़वा दिए हैं.

Continues below advertisement

आईफोन 17 चीन में सबसे आगे

हॉलीडे सीजन के दौरान चीन में आईफोन 17 की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, छुट्टियों वाली तिमाही में चीन में आईफोन 17 की शिपमेंट में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और इसने चाइनीज कंपनी Huawei को भी पीछे छोड़ दिया है, जो पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है. एक तरफ जहां शाओमी, ऑनर और वीवो जैसी कंपनियों की बिक्री कम हो रही है, वहीं ऐप्पल और ओप्पो दो ही ऐसी कंपनियां हैं, जिनकी बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. अगर ऐप्पल की बात करें तो यह बाकी कंपनियों से कहीं आगे है.

Continues below advertisement

आईफोन एयर की बिक्री नहीं पकड़ पा रही जोर

ऐप्पल के लिए आईफोन 17 सीरीज सुपरहिट हुई है. इसके सहारे अमेरिकी टेक दिग्गज सैमसंग को पीछे छोडकर कई सालों बाद फिर से दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी बन गई है. हालांकि, 17 सीरीज के साथ लॉन्च किए गए आईफोन एयर की बिक्री जोर नहीं पकड़ पा रही है. चीन समेत दुनियाभर के बाजारों में सबसे पतले आईफोन को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. लॉन्चिंग के समय चीन में इसे लोगों ने खूब पसंद किया था, लेकिन धीरे-धीरे इसकी सेल कम होती गई. औसत थर्मल कंट्रोल, साधारण कैमरा एक्सपीरियंस और छोटी बैटरी के कारण लोग इस आईफोन से दूर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Siri को मिलेगा जेमिनी का डोज, आईफोन यूजर्स को मिल सकते हैं ये दमदार एआई फीचर्स