iPhone 16 Look Leaked: आईफोन यूजर्स को हमेशा ही लेटेस्ट फोन की तलाश रहती है. कुछ यूजर्स आईफोन के लेटेस्ट मॉडल को खरीदने का इंतजार करते हैं तो कुछ उसके नई फीचर्स को जानने का. इसी बीच नए आईफोन सीरीज को लेकर एक अहम जानकारी मिली है. माना जा रहा है कि इस साल सितंबर के महीने तक आईफोन 16 लॉन्च हो सकता है. लॉन्चिंग से पहले आईफोन 16 से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं.


लीक हुआ आईफोन का लुक


एप्पल अनैलिस्ट Ming Chi Kuo ने एक नोट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए बताया गया है कि आईफोन 16 प्रो सीरीज़ के चार कलर ऑप्शन, ब्लैक, व्हाइट, ग्रे और रोज़ कलर होंगे. इससे पहले आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को ऐपल ने नैचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम वेरिएंट पेश किया था. यानी अब कंपनी आईफोन 16 प्रो और 16 प्रो मैक्स के लिए नया ब्लू और रोज वेरिएंट पेश कर सकती है. 






लॉन्च से पहले लीक हुआ डिजाइन


नए iPhone 16 में iPhone 12 जैसी कैमरा प्लेसमेंट देखने को मिल सकती है. डिवाइस पर एक के ऊपर एक कैमरा लेंस वाला कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है. इसमें 6.1 से लेकर 6.9 इंच तक का डिस्प्ले मिल सकता है. साथ ही बड़े परफॉर्मेंस अपग्रेड के लिए नया चिपसेट भी मिलेगा. आईफोन के नए मॉडल में बैटरी लाइफ और कैमरे में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. साथ ही साथ डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. आईफोन-16 का लुक आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स से जरा हटकर देखने को मिल सकता है. बता दें कि आईफोन के नए वेरिएंट में कंपनी कुछ ना कुछ बदलाव जरूर करती है, फिर चाहे वो लुक हो या फिर फीचर्स. 


ये भी पढ़ें-


Air Cooler Under 6000: 50 डिग्री सेल्सियस में भी मिलेगी शिमला जैसी ठंडक, यहां मिल रही कूलर पर बंपर डील