Flipkart Deal on iPhone 15: फ्लिपकार्ट पर तरह तरह के डील्स समय समय पर यूजर्स को मिलते रहते हैं. ई-कॉमर्स ऐप पर ऐसे ही एक डील का आज आखिरी दिन है, जिसमें कई ब्रांड के फोन पर ऑफर मिल रहा है. इस लिस्ट में आईफोन का नाम भी शामिल है. एप्पल के इस लेटेस्ट लॉन्च हुए iPhone 15 की कीमत पहले 79900 थी. लेकिन अभी ये फोन Flipkart पर 71999 रुपये का मिल रहा है. फ्लिप्कार्ट के नए ऑफर में आप इस फ़ोन को सिर्फ 14 हज़ार रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप एक आईफोन यूजर हैं या आईफोन खरीदने की चाहत है तो ये डील आपके लिए बेस्ट हो सकती है.


Apple iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 71999 रुपये है. वैसे ये फोन 79900 के प्राइस पर लांच हुआ था. फ्लिपकार्ट पर अभी इसके ऊपर 9% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. iPhone 15 की कीमत पर कंपनी 53000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है. साथ ही एक्स्ट्रा 3000 का डिस्काउंट है, जिससे ये एक्सचेंज ऑफ पूरे 56000 तक का हो जाएगा. लेकिन एक्स्ट्रा डिस्काउंट सिर्फ कुछ चुनिन्दा मॉडल्स पर ही उपलब्ध हैं.


जानिए कितने का है बैंक डिस्काउंट ऑफर


इसी के साथ यूजर्स को ICICI बैंक credit कार्ड पर 4000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके हिसाब से आपको टोटल डिस्काउंट 60000 तक का मिल सकता है और इसके बाद इसका फाइनल प्राइस सिर्फ 11999 रुपये रह जाता है.


ये हैं स्पेशल फीचर्स


फोन पर आपको 1 साल की और इसकी एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी मिलती है. इस फ़ोन में आपको इसमें Apple की तरफ से आने वाली 6.1 इंच XDR Retina डिस्प्ले मिलती है और बात कैमरा की हो तो इस फ़ोन में 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP सेकेंडरी कैमरा और फ्रंट में भी 12MP कैमरा मिलता है.


ये भी पढ़ें-


Apple की बड़ी कार्रवाई, 17 लाख से ज्यादा ऐप्स किए रिजेक्ट, साइबर ठगों से बचाए 584 अरब रुपये