iPhone 15 Plus: एप्पल (Apple) जल्द ही अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन इस फोन के लॉन्च से पहले ही आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus) की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट पर आईफोन 15 प्लस को करीब 15 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. ये स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से भी लैस है. आइए जानते हैं क्या है पूरा ऑफर.

Continues below advertisement

Flipkart पर मिल रहा ऑफर

आपको बता दें कि आईफोन 15 प्लस के स्टॉक को खत्म करने के लिए यह ऑफर दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 प्लस 15,601 रुपये सस्ती कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. यहां पर वैसे इसकी कीमत 89,600 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे आप महज 73,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Continues below advertisement

बता दें कि यह डिस्काउंट ऑफर स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर दिया जा रहा है. साथ ही अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए फोन को खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी का कैशबैक भी मिल जाएगा.

इन फीचर्स से लैस है iPhone 15 Plus

आईफोन 15 प्लस स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, येलो और पिंक जैसे रंगों में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है. साथ ही ये फोन A16 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही ये स्मार्टफोन डायनामिक आइलैंड, IP68 सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है.

शानदार कैमरा सेटअप

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो आईफोन 15 प्लस में 48MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा उपलब्ध कराया गया है. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. ये फोन iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. ऐसे में अगर आप भी एप्पल आईफोन खरीदने का सपना देख रहे हैं तो फ्लिपकॉर्ट पर मिल रहे इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा कर सस्ते में इस आईफोन को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

50MP कैमरा और 6GB रैम के साथ आया Oppo का नया स्मार्टफोन, कीमत 17 हजार से भी कम, जानें डिटेल्स