अगर आप iPhone 15 को लॉन्च के बाद से खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये समय इसकी खरीदारी का बेस्ट है. दरअसल, इस वक्त iPhone 15, 15 Pro Max और iPhone 14 पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है. ये डिस्काउंट आपको एप्पल के ऑथराइज्ड रिटेलर इमेजिन स्टोर पर मिलेगा. कंपनी ने एक सेल्स बैनर अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है. जानिए क्या हैं ऑफर्स.


iPhone 15 और 15 Pro Max पर बढ़िया डील 


इमेजिन स्टोर पर एप्पल का लेटेस्ट iPhone 15 79,900 रुपये के बजाय 77,503 रुपये में बेचा जा रहा है. यानि आपको 2,397 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 5,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है. इसके बाद आप फोन को सिर्फ 72,503 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा iPhone 15 Pro Max पर भी बढ़िया डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप इसे 1,59,900 रुपये की बजाए 1,57,900 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही 4,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है जिसके बाद फोन की कीमत 1,53,900 रुपये रह जाती है.  इसके अलावा iPhone 15 Plus को भी आप सस्ते में आर्डर कर सकते हैं. 


ऐसा बेहद कम ही होता है जब प्रो मॉडल्स पर डील्स दी जाती है. ऐसे में ये समय इसकी खरीदारी का बेस्ट है. क्रोमा पर भी iPhone 15 पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप 8,000 रुपये की बचत नए मॉडल पर कर सकते हैं.   


iPhone 14 पर मिल रहा ये ऑफर    


एप्पल के इस एक साल पुराने मॉडल को आपको फ्लिपकार्ट से आर्डर करना चाहिए क्योकि यहां आपको ये मॉडल अन्य की तुलना में काफी सस्ता मिल जाएगा. फ्लिपकार्ट से आप iPhone 14 को 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इससे भी सस्ते में ये फोन आर्डर करना चाहते हैं तो आपको थोड़े समय का इन्तजार और करना होगा क्योकि कुछ हफ्ते बाद रिपब्लिक डे सेल शुरू होगी.     


Macbook पर भी मिल रहा डिस्काउंट 


आईफोन के अलावा मैकबुक पर भी 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. MacBook Pro M2 मॉडल (256GB) प्रभावी रूप से 1,09,312 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि MacBook Air M1 (256GB) 76,918 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा 14-इंच डिस्प्ले वाले MacBook Pro M3 को 1,54,706 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. अगर आप मैकबुक खरीदने की सोच रहे हैं तो समय इसकी खरीदारी सबसे अच्छा है क्योंकि इमेजिन स्टोर पर बड़ी छूट दी जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Samsung User Warning: कहीं आप भी तो नहीं चला रहे सैमसंग के ये फोन! सरकार ने किया अलर्ट- फटाफट कर लें अपडेट