iPhone 14 Pro Bug: Apple ने अपने iPhone 14 Pro को इस महीने की शुरुआत में Apple के Far Out इवेंट के हिस्से के रूप में लॉन्च किया था. लेकिन इस फोन में एक बग सामने आया है. आईफोन 14 प्रो मैक्स और आईफोन 14 प्रो आईओएस 16.0.1 पर चार्ज करते समय हर 10-20 मिनट में अपने-आप स्टार्ट हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार iOS 16.0.2 या iOS 16.1 बीटा पर भी ये समस्या बनी हुई है.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पोस्ट के अनुसार, कुछ उपयोगकर्ता रिपोर्ट कर रहे हैं कि मैगसेफ या लाइटनिंग के माध्यम से चार्ज करते समय उनका आईफोन 14 प्रो रुक-रुक कर चालू हो रहा है. Reddit पर इस तरह की पोस्ट नौ दिन पहले आई थी. Reddit पर एक यूजर्स ने लिखा, मुझे अभी-अभी iPhone 14 Pro मिला है ये फोन चार्जिंग के समय 10-20 मिनट में ऑटो-स्टार्ट होता है. लेकिन चार्जर से हटाने के बाद सही काम करता है.


अभी तक, Apple ने इस समस्या को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन कंपनी के सपोर्ट पेज पर कुछ विकल्प दिए गए हैं.


समस्या होने पर ये टिप्स आजमाएं



  • DFU के साथ बैकअप से फुल रिस्टोर

  • रिकवरी मोड के साथ बैकअप से फुल रिस्टोर

  • ऑप्टिमाइज चार्जिंग डिसेबल करें

  • Eufy ऐप को अनइंस्टॉल करें


ये पहला मौका नहीं है जब iPhone 14 Pro में समस्या आई है. इससे पहले काफी यूजर्स ने इसके रियर कैमरे को लेकर शिकायत की थी.


ये भी पढ़ें-


जानिये अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में किस iPhone पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?


5 हजार रुपये से कम में खरीदें Samsung, Sony और OnePlus के ईयरबड्स, अमेजन सेल में मिल रहा है 75% का डिस्काउंट!


Airtel, Jio, Vodafone-Idea यूजर्स के लिए 5G का तोहफा, 4G के रेट में ही मिलेगी 5जी सर्विस