Apple iPad Air or iPad Pro 2024: एप्पल ने हाल ही में अपने लेट लूज इवेंट के दौरान नई आईपैड सीरीज लॉन्च की. कंपनी के सीईओ ने आईपैड को लॉन्च करने के साथ ही इसकी खूबियों के बारे में भी बताया. टिम कुक के मुताबिक, ये आईपैड टीचर से लेकर आर्किटेक्ट्स तक सभी के लिए काफी मददगार साबित होंगे. इस इवेंट में दो आईपैड लॉन्च किए गए. पहला iPad Air और दूसरा iPad Air Pro है. वहीं एप्पल ने न्यू आईपैड एयर मॉडल को लेकर बताया है कि इसमें क्या अलग है और आईपैड सीरीज में कौन सा खरीदना बेहतर रहेगा. 


कौन सा आईपैड खरीदना बेहतर? 


एप्पल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Greg Joswiak क मुताबिक, आईपैड एयर 2024 M2 चिपसेट के साथ आता है, जो कि इससे पहले आईपैड प्रो के पिछले वेरिएंट में ऑफर किया गया था. इसके साथ ही iPad Air में 13 इंच की स्क्रीन मिलती है, जो कि कंपनी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है क्योंकि आईपैड प्रो मॉडल में भी 13 इंच की स्क्रीन ऑफर की गई है.


ऐसे में आखिर कौन नया OLED डिस्प्ले और AI-पावर्ड M4 चिपसेट पाने के लिए 200 डॉलर (करीब 16,200 रुपये) ज्यादा देना चाहेगा.


मार्केट में तीन आईपैड मॉडल्स होने के पीछे क्या है वजह 


Joswiak ने दावा किया है कि कंपनी ने आईपैड लाइनअप का नाम इसलिए नहीं बदला क्योंकि पहले के मुकाबले प्रो मॉडल्स आईपैड एयर की तुलना में पतले और हल्के हैं. इसके साथ ही उन्होंने मार्केट में तीन आईपैड मॉडल्स होने के पीछे की वजह भी बताई.


Greg Joswiak का कहना है कि आईपैड 10 उन लोगों के लिए है, जिन्हें बेसिक और अफोर्डेबल आईपैड की जरूरत है. iPad Air Model को लेकर उन्होंने बताया कि ये आपको कुछ प्रीमियम फीचर्स देता है और iPad Pro की तुलना में कम कीमत रखता है. इसके अलावा iPad Pro 2024 आपको कंपनी के बेस्ट और लेटेस्ट टेक अपग्रेड्स देता है. 


एप्पल ने अपने इस इवेंट में आईपैड सीरीज के अलावा एप्पल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड भी पेश किए. एपल पेंसिल प्रो में यूजर्स को टूल्स, लाइन वेट और कलर्स को स्विच करने का ऑप्शन मिलता है. मैजिक कीबोर्ड की बात करें तो यह दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया, जो कि काफी अपडेटेड है. इसका टचपेड भी काफी बड़ा और अपग्रेडेड है. 


यह भी पढ़ें:-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 14 मई 2024 के पक्के रिडीम कोड्स, फ्री रिवॉर्ड्स के लिए तुरंत फॉलो करें ये प्रोसेस