Apple ने iPad Air (2024) और iPad Pro (2024) मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इसके बाद भारत में iPad (2022) की कीमत में कटौती की है. साल 2022 में लॉन्च किए गए स्टैंडर्ड iPad का अपग्रेड भी इस साल के अंत तक आ सकता है. इस लेटेस्ट जनरेशन के iPad को यूजर्स पहले से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. यह iPad (10th generation) A14 Bionic प्रोसेसर के साथ मिलता है. आइए, इस आईपैड के बारे में विस्तार से जानते हैं.


भारत में iPad (10th generation) के 64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल की कीमत अब 34,900 रुपये से शुरू होती है. इसकी कीमत पहले 39,900 रुपये थी. इसमें वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत रुपये 49,900 रुपये है. पहले इसकी कीमत 54,900 रुपये थी. वाई-फाई सेल्युलर वेरिएंट के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है. पहले 54,900 रुपये थी और वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है. इसकी पहले की कीमत 74,900 रुपये थी.


दोनों प्लेटफॉर्म पर मिलेगा डिस्काउंट


Apple की कीमत में कटौती के बाद इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से डिस्काउंट मिलेंगे. iPad (10th generation) मॉडल को आप Flipkart, Amazon या Croma जैसे ऑनलाइन ऐप से खरीद सकते हैं. वहीं, ऑफलाइन आप ऐप्पल स्टोर या ऑथोराइज्ड Apple रिटेलर्स से खरीद सकते हैं.


क्या है स्पेसिफिकेशन?


iPad (2022) में 10.9 इंच की Liquid Retina डिस्प्ले मिलती है. इसका रेजोल्यूशन 1,640x2,360 पिक्सेल, 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है. इसे iPadOS 17 में अपडेट किया जा रहा है. इस आईपैड में  4K रेजोल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल रियर कैमरा भी दिया गया है. साथ ही या आईपैड A14 Bionic चिप पर चलता है. iPad (2022) में 12MP का रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा है. इसे Apple BKC और Apple Saket के स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं.


 



ये भी पढ़ें-


Free Fire MAX में कैसे बनाएं अपना स्टाइलिश नाम? यहां देखें Girls गेमर्स के लिए टॉप नेम्स की लिस्ट