आईफोन (iphone) के ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस के लेटेस्ट वर्जन iOS 17 का अपडेट सुर्खियों में है. हाल ही में पहली बार iOS 17 बीटा को पब्लिक के लिए रिलीज किया गया. तब से आईफोन यूजर्स में काफी उत्साह है. कई आईफोन यूजर्स ने इस बीटा वर्जन को खुद अपने आईफोन पर एक्सपीरियंस किया है. इसमें उन्होंने कई नए फीचर्स से रू-ब-रू हुए. अगर आप उन आईफोन यूजर्स में से हैं जिन्होंने अभी iOS 17 बीटा वर्जन को डाउनलोड किया है या करने वाले हैं तो आपको इसमें मौजूद नए फीचर्स को जरूर जान लेना चाहिए. आपका आईफोन यूज करने का एक्सपीरियंस ही बदल जाएगा.


डिजाइन में है चेंज


एचटी टेक की खबर के मुताबिक, मैकर्यूमर्स का कहना है कि iOS 17 अपडेट में मैसेज ऐप के एपियरेंस में चेंज है. यह पहले के मुकाबले अलग एक्सपीरियंस कराता है. इसका मतलब है कि आपको सभी टूल और फीचर्स के लिए तीन अलग-अलग स्पॉट्स पर क्लिक करने की जरूरत नहीं है. चैट में आपको मैसेज बॉक्स पर बस बाईं तरफ + प्रेस करना है और आप कैमरा, फोटो, स्टिकर्स, कैश, ऑडियो, लोकेशन, स्टोर और कई चीजों तक एक्सेस कर सकते हैं.


स्टिकर क्रिएशन


एक नए फीचर के तौर पर कन्वर्सेसन के दौरान आप इमोजी को स्टिकर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. अब तक आप आईओएस 16 फीचर्स में बैकग्राउंड से ऑब्जेक्ट रिमूव कर सकते हैं, लेकिन अब आप उस ऑब्जेक्ट को स्टिकर के तौर पर सेव कर सकते हैं और तुरंत अपने फ्रेंड्स को भेज सकते हैं.


नया मेमोजी और कैचअप ऐरो


iOS 17 में नया मेमोजी स्टिकर्स होंगे. आप मौजूदा कलेक्शंस के साथ अब halo, smirk और peekaboo स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, अब आप सारी अनरीड मैसेज एक ऐरो के साथ देख सकते हैं, जो आपको आखिरी अनरीड मैसेज तक ले जाता है. यानी आप ग्रुप में हैं और आप मैसेज नहीं देख सके हैं तो आप कैचअप ऐरो का इस्तेमाल कर दिया है.


स्वाइप टू रिप्लाई



iOS 17 में स्वाइप टू रिप्लाई फीचर है. हालांकि यह व्हाट्सऐप से प्रेरित हैं. तुरंत रिप्लाई करने के लिए आप बाएं से दाएं तरफ स्वैप करना होता है. साथ ही ऑडियो मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर भी है. इसमें ऑडियो मैसेज कंटेंट ऑटोमैटिकली ट्रांसक्रिप्ट हो जाता है.