Instagram Feature : आप में से अधिकतर लोग इस बात को जानते होंगे कि फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) एक ही कंपनी (Company) के प्रोडक्ट हैं. यानी दोनों का स्वामित्व मेटा (Meta) के पास है. मेटा इन दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए नए फीचर्स (Instagram New Features) लाता रहता है. कई मामलों में दोनों कंबाइंड भी किया गया है. यानी पोस्ट शेयरिंग के मामले में इंस्टाग्राम यह फीचर देता है कि आप अपनी पोस्ट फेसबुक पर भी क्रॉस पोस्ट कर सकते हैं. बड़ी संख्या में लोग इसका यूज भी करते हैं. इस फीचर को और आसान बनाने के लिए अब मेटा एक और फीचर इंस्टाग्राम (Instagram) में देने वाला है. इसके तहत अगर आप इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Stories) को फेसबुक (Facebook) पर क्रॉस पोस्ट करते हैं, तो आप दोनों के व्यू की डिटेल्स इंस्टाग्राम पर भी देख पाएंगे. चलिए विस्तार से जानते हैं इस फीचर के बारे में.


जल्द किया जाएगा सबके लिए लॉन्च


दरअसल यह फीचर इसलिए लाया गया है कि ताकि इंस्टाग्राम (Instagram) से ही अपने पोस्ट से जुड़ी हर जानकारी यूजर्स को मिल जाए. वो देख सकता है कि उसके पोस्ट (Post) को कितने लोगों ने देखा है और किस-किस ने देखा. इस फीचर पर कंपनी काम कर रही है. अभी इसे कुछ लोगों के लिए जारी किया गया है. टेस्टिंग के बाद जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. इसके बाद आप भी इस खास फीचर का फायदा उठा सकेंगे.


ये भी पढ़ें : Best Electric Air Pump : बड़े काम की है ये छोटी डिवाइस, मिनटों में फुल कर देती है टायर में हवा


कई और खास फीचर लाने की तैयारी


इस फीचर (Feature) को लेकर अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से ये फीचर आपको सेटिंग सेक्शन में ही दिखेगा. आपको बस जरूरी सेटिंग्स ऑन करनी होंगी, तभी जाकर आप इस फीचर के जरिए पोस्ट देखने वालों को ट्रैक कर पाएंगे. बता दें कि इंस्टाग्राम अभी कई और खास फीचर्स पर काम कर रही है.


ये भी पढ़ें : Redmi Note 11S: एक तस्वीर डाल शाओमी ने मचाया तहलका, आ रहा 108MP का धांसू फोन