Instagram Latest Feature : अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी एक्टिव हैं और आमतौर पर रोज कोई न कोई स्टोरी या पोस्ट शेयर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. अब आपको अपनी पुरानी फेवरेट पोस्ट को ढूंढने के लिए बार-बार नीचे स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर (Instagram New Feature) पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से आपके इंस्टाग्राम होम पेज पर ही आपको अपने फेवरेट पोस्ट मिल जाएंगे. इस फीचर का नाम Pin Post. इसके तहत आप अपनी किसी भी पोस्ट को पिन कर सकेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं क्या है यह पूरा फीचर.


क्या है नया फीचर


रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली यह कंपनी पिछले कुछ दिनों से इस फीचर पर काम कर रही है. इसकी एक टीम इसकी टेस्टिंग कर रही है. टेस्टिंग सफल होते ही इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा. इस फीचर के शुरू होने के बाद इंस्टाग्राम यूजर अपने किसी रील (Instagram Reel), इमेज या स्टोरी को पोस्ट करने के दौरान उसे पिन कर सकता है. पोस्ट करने के दौरान ही पिन का विकल्प दिखेगा. जब आप पिन करके पोस्ट करेंगे तो वह आपके हम पेज पर हमेशा नजर आएगा. इससे जरूरत पड़ने पर इन्हें तलाशना आसान होगा.


ये भी पढ़ें : Facebook New Features : फेसबुक मैसेंजर में आए कई धांसू फीचर, अब WhatsApp की तरह यहां भी सिक्योर रहेगा मैसेज


हाल ही में जारी किया है ये खास फीचर


बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram) ने हाल ही में एक और फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम अपकमिंग लाइव स्ट्रीम (upcoming live streams) है. इसके तहत यूजर्स इंस्टाग्राम पर लाइव जाने से पहले उसका नोटिफिकेशन या यूं कहें ते ट्रेलर बना सकते हैं. यह ट्रेलर आपके फॉलोअर्स को दिखेगा. इससे समय रहते वो आपके लाइव स्ट्रीम से कनेक्ट हो सकेंगे.


ये भी पढ़ें : iPhone New Feature : बिना हार्डवेयर iPhone पर टैप करते ही क्रेडिट कार्ड से हो जाएगी पेमेंट, Apple कर रही नई टेक्नोलॉजी पर काम