Instagram New Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही आप इस ऐप (App) पर ज्यादा से ज्यादा फोटो (Photo), रील्स (Reels) या पोस्ट (Post) देख सकेंगे, वो भी ऐसे लोगों के जिन्हें आप फॉलो भी न करते हों. दरअसल इंस्टाग्राम (Instagram) इस नए फीचर पर तेजी से काम कर रही है और जल्द ही आपको इंस्टाग्राम में दो नए फीड्स दिखाई देंगे. ये दोनों फीड्स मौजूदा होम फीड्स के साथ आएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.


ये होगा नया फीचर


रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फीचर को टेस्टिंग मोड में कुछ यूजर्स के लिए रिलीज कर चुकी है. इसके तहत यूजर्स को इंस्टाग्राम पर अब होम आइकन की जगह तीन फीड दिखाई देंगे. इनमें से पहला होगा होम (Home), दूसरा होगा फेवरेट (Favourite) और तीसरा होगा फॉलोइंग (Following). यहां आपके लिए यह भी समझना जरूरी है कि इन तीनों फीड में से किसमें क्या होगा.






ये भी पढ़ें : LCD Typing Pad: 200 रुपये में घर लाएं खास फीचर वाला ये LCD राइटिंग पैड, ड्रॉइंग से लेकर नोट्स बनाने तक आएगा काम


1. होम (Home) : यह Instagram का मौजूदा फीचर है, जिसे आप लंबे समय से देख रहे हैं. यहां आपके सामने कंटेंट एल्गोरिदम के आधार पर रैंक करके आता है. इसके तहत वही पोस्ट आपके सामने आते हैं जिस तरह के पोस्ट में आपकी रुचि होती है. 


2. फेवरेट (favourite) : इस फीड में आपको उन लोगों के अकाउंट की सुविधा मिलेगी, जिन्हें आप फेवरेट में रखकर उनके कंटेंट (Content) को मिस नहीं करना चाहते. यहां आपको ये चुनने का विकल्प मिलेगा कि आप किस-किस के अकाउंट और कंटेंट को इस फीड में देखना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें : Twitter New Features : Twitter पर आएगा TikTok जैसा फीचर, किसी भी ट्वीट पर फोटो और वीडियो के साथ कर सकेंगे रिप्लाई


3. फॉलोइंग (Following) : यहां आपको उन लोगों के पोस्ट देखने और उन लोगों को जोड़ने का विकल्प मिलेगा, जिन्हें आप फॉलो करते हैं या फॉलो करना चाहते हैं.