Instagram Outage: 8 अक्टूबर 2024 यानी मंगलवार की सुबर करीब 11 बजे के बाद इंस्टाग्राम की सर्विस अचानक डाउन हो गई. सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूज़र्स ने इस परेशानी का जिक्र करते हुए जानकारी दी कि उन्हें इंस्टाग्राम यूज़ करने में दिक्कत आ रही है. 

Continues below advertisement

सोशल मीडिया ऐप और वेबसाइट आदि के बारे में जानकारी रखने वाली और इनकी सर्विस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर पर भी बहुत सारे यूज़र्स ने रिपोर्ट की, जिससे यह साफ होता है कि इंस्टाग्राम की सर्विस में दिक्कत आई है.

कब डाउन हुई इंस्टाग्राम की सर्विस?

Downdetecter पर दिख रहे रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब 10.45 बजे से इंस्टाग्राम डाउन हुआ है. 10.45 बजे तक 30 से भी कम लोगों ने शिकायत की थी, लेकिन 11.30 बजे तक 1900 से भी ज्यादा लोगों ने इंस्टाग्राम यूज़ न कर पाने की रिपोर्ट दर्ज कर दी.

Continues below advertisement

इसके अलावा लोगों ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर भी इस ख़बर के बारे में जानकारी दी और इंस्टाग्राम न यूज़ कर पाने की शिकायत की. लोगों ने इसके लिए बहुत सारे पोस्ट शेयर किए.

बता दें कि मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के स्वामित्व में आने वाली इंस्टाग्राम एक फोटो एंड शॉर्ट वीडियो शेयरिंग कंपनी है. इंस्टाग्राम की लोकप्रियता भारत और दुनियाभर में काफी ज्यादा है. 

लोगों ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

भारत में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स की संख्या करोड़ों में हैं. इस कारण अगर कुछ सेकेंड्स के लिए इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन होती है, तो सोशल मीडिया पर शोर मचना शुरू हो जाता है. हालांकि, आज के आउटेज के बारे में इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों ने इंस्टाग्राम डाउन होने के सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट शेयर किया और बताया कि इंस्टा खोलने पर Sorry, Something Went Wrong लिखा हुआ आ रहा है. हालांकि, इस ख़बर को लिखे जाने तक डाउनडिटेक्टर पर इंस्टाग्राम डाउन होने की रिपोर्ट की संख्या 100 से भी कम रह गई थी. इसके अलावा हमने भी जब इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया तो वो ठीक से काम कर रहा था. 

यह भी पढ़ें:

Jio या Airtel नहीं, इस प्रीपेड प्लान के साथ बिल्कुल फ्री मिल रहा Netflix Plan