इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स को और भी दिलचस्प एक्सपीरियंस मिलने वाला है. Meta ने Instagram में तीन बड़े और दमदार फीचर्स जोड़े हैं, जिनसे यूजर्स की इंटरएक्शन और एक्सेसिबिलिटी दोनों में सुधार होगा. नए फीचर्स में शामिल हैं:

 1. रीपोस्ट (Repost) फीचर

अब इंस्टाग्राम यूजर्स पब्लिक रील्स और फीड पोस्ट्स को रीपोस्ट कर सकते हैं. यह सुविधा पहले लिमिटेड टेस्टिंग में थी, लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है.

-रीपोस्ट के साथ यूजर्स एक छोटा नोट भी जोड़ सकते हैं, ठीक उसी तरह जैसे LinkedIn पर थॉट बबल में किया जाता है.

-रीपोस्ट की गई कंटेंट को एक अलग टैब में सेव किया जाएगा ताकि फॉलोअर्स उसे बाद में भी देख सकें.

-इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम इस फीचर के ज़रिए फ्रेंड्स और फॉलोअर्स के लिए कंटेंट रिकमेंड करता है.

2. लोकेशन शेयरिंग फीचर

-इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स अपने चुने हुए दोस्तों के साथ एक्टिव लोकेशन शेयर कर सकते हैं.

-यह फीचर कुछ हद तक Snapchat की लाइव लोकेशन शेयरिंग जैसा है.

-लोकेशन शेयरिंग पूरी तरह ऑप्शनल है और इसे यूजर किसी भी समय ऑफ या ऑन कर सकता है.

-इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा माता-पिता को मिलेगा, जो अपने बच्चों की रियल-टाइम लोकेशन पर नजर रख सकते हैं.

3. रील्स सेक्शन में 'Friends' टैब

-रील्स सेक्शन में अब एक नया 'Friends' टैब जोड़ा गया है, जो यूजर्स को उनके दोस्तों और पसंदीदा क्रिएटर्स की रील्स दिखाएगा.

-इससे यूजर्स को अपने करीबी लोगों की अपडेट्स जल्दी और सीधे मिल पाएंगी.

-इंस्टाग्राम का कहना है कि यह टैब यूजर्स की पसंद और इंटरैक्शन के आधार पर काम करेगा.