Instagram Map Feature: इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स के लिए ऐप में एक नया फीचर मैप(Map) एड करने जा रहा है. यह नया फीचर गूगल मैप(Google Map) जैसा ही दिखता है, लेकिन इसमें कुछ मॉडिफिकेशन किए गए हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने प्लेटफॉर्म पर सर्चेबल मैप को दिखाने के लिए एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी पोस्ट की है. पोस्ट से पता चलता है कि इस नई सुविधा से यूजर्स अपने आस-पास की लोकप्रिय जगहों की खोज कर सकते हैं और कैटेगरी के हिसाब से फिल्टर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अपडेटेड फीचर से यूजर्स फीड या स्टोरीज के जरिए पोस्ट में टैग किए गए रेस्तरां और अन्य हॉट स्पॉट पर टैप करके आराम से देख सकते हैं. 


कैसे काम करेगा नया फीचर


इंस्टाग्राम पर मैप फीचर अब हैशटैग सर्च को सपोर्ट करेगा और यूजर्स को फीड या स्टोरीज में टैग किए गए लोकेशन को टैप करके एक्सप्लोर करने की सुविधा देगा. इससे यूजर्स अपनी सर्च को एक कलेक्शन में सेव कर सकते हैं और साथ ही ऐप पर अपने दोस्तों के साथ लोकेशन शेयर भी कर सकते हैं. यूजर्स अब किसी शहर या आसपास की किसी जगह का नाम सीधे एक्सप्लोर पेज में भी टाइप कर सकते हैं और मैप पर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा, यूजर्स अपने पोस्ट और स्टोरीज पर लोकेशन स्टिकर्स के साथ कॉन्टेंट भी पोस्ट कर सकेंगे और इसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यूजर्स भी देख पाएंगे. हालांकि, अन्य यूजर्स इसे तब ही देख पाएंगे जब कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल की लोकेशन शेयरिंग पब्लिक रहेगी.


इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक पेमेंट फीचर भी अपनी ऐप पर जोड़ा है, जो यूजर्स को सीधे मैसेज के जरिए छोटे बिजनेस से खरीदारी करने का ऑप्शन देता है. नए फीचर के जरिए यूजर को चैट से कहीं और जाए बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई छोटे व्यवसायों के साथ खरीदारी करने की सुविधा होगी.


यह भी पढ़ें-


ये है 50 इंच की बेहतरीन न्यू लॉन्च स्मार्ट टीवी, ऑफर में कीमत 29 हजार से भी कम !


Nothing Phone 1: एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच के साथ Nothing Phone 1 को मिलेगा दूसरा अपडेट, क्या खत्म होंगी यूजर्स की दिक्कतें?