आज सुबह-सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम डाउन हो गया था. दुनिया भर के यूजर्स प्लेटफार्म पर लॉगिन नहीं कर पा रहे थे. हालांकि घंटो सर्विस ठप रहने के बाद एकबार फिर सभी सर्विसेस बहाल हो गई हैं. कंपनी ने सर्वर डाउन होने की वजह टेक्निकल इश्यू बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स की क्रैश या डाउन होने की घटनाओं को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, गुरुवार सुबह यूजर्स को इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कत आ रही थी. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 30हजार से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम में दिक्कत होने को लेकर रिपोर्ट किया था.



रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे यूजर्स को मुश्किल का सामना करना पड़ा और उस वक्त यूजर्स की रिपोर्ट्स में बढ़ावा हुआ. इसमें से 50 फीसदी यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन को शिकायत की जबकि 20 फीसदी लोगों ने लॉगिन करने में दिक्कत आने की बात कही है. इंस्टाग्राम में दिक्कत होने के बाद यूजर्स ट्विटर पर इस बात की पुष्टि कर रहे हैं. कई लोग इससे जुड़े मीम शेयर कर रहे हैं तो कई लोग कंफर्मेशन के लिए ट्विटर का सहारा ले रहे हैं. 





डाउनडिटेक्टर ने बताया है कि यूके से 2000 से ज्यादा रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया से भी एक-एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज की है. हालांकि, अभी तक इंस्टाग्राम की ओर से आधिकारिक रुप से इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले जब नवंबर या सितंबर में इंस्टाग्राम डाउन हुआ था तो Instagram Comms की ओर से इसकी जानकारी दे दी गई थी और प्रॉब्लम सॉल्व होने के बाद ट्विटर के जरिए इसके बारे में बता दिया था.


दूसरी ओर, इन दिनों कई बार ट्विटर के डाउन होने की खबरें भी आई हैं. हाल ही में मंगलवार को भी ट्विटर में दिक्कत आ रही थी.  कंपनी ने बताया थआ कि ट्विटर के कुछ हिस्से अभी उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं. हमने एक आंतरिक बदलाव किया है जिसके कुछ अनपेक्षित परिणाम मिले थे. इस दौरान भी भारत समेत कई देशों के यूजर्स ने इसकी शिकायत की थी.


यह भी पढ़ें- Vivo Y11 के 2023 मॉडल की डिटेल लीक, जानिए कब होगा लॉन्च और क्या होंगे फीचर्स?