Infinix Note 40 Pro+ 5G: इनफिनिक्स की नई फोन सीरीज का काफी समय से इंतजार हो रहा था, जिसके बाद फाइनली अब मार्केट में इनफिनिक्स 40 प्रो+ 5G और Note 40 Pro लॉन्च हो चुके हैं. इन फोन सीरीज में 6.78 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ये फोन MediaTek Helio G99 SoC फीचर रखता है. 


फोन की कीमत की बात करें तो Infinix Note 40 Pro+ 5G की कीमत 25 हजार रुपये में बताई जा रही है. इस स्मार्टफोन में दो कलर वेरिएंट हैं, पहला ब्लैक कलर और दूसरा विंटेज ग्रीन कलर ऑप्शन है. इनफिनिक्स नोट 40 प्रो की कीमत 24 हजार रुपये के करीब है. इसमें आपको चार कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं. पहला Horizon Gold, दूसरा Palm Blue, तीसरा Satrlit Black और चौथा Starfall Green shades है.   


Infinix की नई फोन सीरीज में क्या है खास


Infinix Note 40 Pro+ 5G फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही फोन में मीडियाटेक चिपसेट का यूज किया गया है. इस हैंडसेट में एक VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम है. इसके अलावा कैमरा यूनिट में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है.


फोन के अगले हिस्से पर सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर्ड पंच होल कटआउट दिया गया है. इसके अलावा फोन के राइट साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर देखने को मिल रहा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32 मेगापिक्सल का शूटर है. 


Infinix Note 40 Pro+ 5G नई चार्जिंग तकनीक के साथ आता है. फोन में 4600 mAh की बैटरी यूनिट है, जो कि 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस मैगा चार्ज को सपोर्ट करती है. इसकी चार्जिंग इतनी फास्ट है कि ये केवल 12 मिनट में बैटरी को जीरो से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है. इतना ही नहीं एक बार चार्जिंग के बाद नौ घंटे तक कॉलिंग टाइम मिलता है. 


यह भी पढ़ें:-


AI Ghostbots: मरे हुए लोगों को जिंदा कर रहा एआई! इंसानों की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर