Mobile Data Charges: एक बार फिर से भारत Mobile Data चार्ज के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे सस्ता देश बन गया है. हाल की में सामने आई एक स्टडी के अनुसार, देश में 1GB मोबाइल डेटा का चार्ज सेंट हेलेना के मुकाबले 241 गुना कम है. इस स्टडी में दुनियाभर के अलग-अलग देशों में 1GB डेटा की कीमतों की तुलना की गई. इस स्टडी में यूके बेस्ड cable.co.uk ने 233 देशों के 5,292 मोबाइल डेटा प्लान की तुलना की है. जिसमें भारत तीसरा सबसे सस्ता मोबाइल डेटा उपलब्ध कराने वाला देश है.


स्टडी के अनुसार, भारत में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत 0.17 डॉलर (लगभग 14 रुपये) है. भारत में यूजर्स को 4G और 5G सर्विस उपलब्ध कराने वाले तीन मुख्य मोबाइल ऑपरेटर्स हैं. cable.co.uk की ओर से की गई इस स्टडी में दुनियाभर के देशों में प्रति GB मोबाइल डेटा की दरों में काफी ज्यादा अंतर देखा जा सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सेंट हेलेना नाम के आइलैंड वाले देश में 1GB डेटा की कीमत 41 डॉलर (लगभग 3,376 रुपये) है.


इन दो देशों में भारत से भी सस्ता है डेटा
रिपोर्ट के मुताबिक, इटली और इजराइल देशों में भारत के मुकाबले मोबाइल डेटा सस्ता है. जहां इटली में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत 0.12 डॉलर यानी लगभग 10 रुपये है. वहीं, इजराइल में यह कीमत 0.04 डॉलर यानी लगभग 3.30 रुपये है.


बाकी देशों का हाल
भारत के अलावा फ्रांस, नाइजीरिया, ब्राजील चीन, स्पेन और यूके में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत 1 डॉलर (78 रुपये) से कम है. फ्रांस में प्रति GB मोबाइल डेटा की कीमत 0.23 डॉलर (लगभग 19 रुपये) है. चीन में प्रति GB मोबाइल डेटा के लिए 0.41 डॉलर यानी लगभग 34 रुपये, स्पेन में 0.60 डॉलर यानी लगभग 50 रुपये, नाइजीरिया में 0.70 डॉलर यानी लगभग 58 रुपये, ब्राजील में 0.74 डॉलर यानी लगभग 61 रुपये और यूके में 0.79 डॉलर यानी लगभग 65 रुपये की कीमत चुकानी होती है.


इन देशों में है महंगा
बात अगर 1 डॉलर प्रति GB मोबाइल डेटा से ज्यादा वाले देशों की करें तो जर्मनी में इसकी कीमत 2.67 डॉलर यानी लगभग 220 रुपये, जापान में लगभग 318 रुपये, अमेरिका में लगभग 464 रुपये, स्वीट्जरलैंड में लगभग 608 रुपये और दक्षिण कोरिया में 12.55 डॉलर यानी लगभग 1036 रुपये है.



यह भी पढ़ें - सिंगल लोगों को सच्चा प्यार दिलाने का वादा करने वाली ऐप, आपको यूज करनी चाहिए या नहीं ये जान लें