पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. देश के हर कोने में उल्लास का माहौल है. ऐसे में Reliance Jio अपने कस्टमर्स के लिए एक बेहद ही खास ऑफर लेकर आया है. इस नए ऑफर के तहत JioFi 4G हॉटस्पॉट खरीदने पर यूजर्स को 5 महीने तक फ्री डाटा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा फ्री डाटा के ही JioFi यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जायेगी. कंपनी ने JioFi की कीमत 1,999 रुपये है.

Continues below advertisement

बता दें कि एक बार JioFi एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स को कोई एक प्लान लेना होगा और उसके बाद वे My Jio App से बैलेंस भी चेक कर पायेंगे. JioFi को Reliance Digital स्टोर से भी खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को EMI ऑप्शन पर भी ख़रीदा जा सकता है. JioFi को कंपनी की साइट से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है.

ये हैं JioFi हॉटस्पॉट के प्लान

Continues below advertisement

कस्टमर्स के लिए JioFi के लिए 3 प्लान मौजूद हैं. इसमें सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है इसमें रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. साथ ही जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड और अन्य नेटवर्क पर 1,000 मिनट की कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा अन्य दो प्लान की कीमत 249 रुपये और 349 रुपये है. यूजर्स को 99 रुपये की प्राइम मेंबरशिप अलग से लेनी होगी. इस प्लान में भी जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स ऑफर किए जा रहे हैं

Airtel फ्री में दे रहा है 1000GB इंटरनेट

Airtel ने भी अपने ग्राहकों को इस 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डाटा ऑफर देने का एलान किया है. Airtel ने अपने Airtel Xstream Fiber ब्रॉडबैंड ग्राहकों को फ्री में 1000 GB डाटा देने का एलान किया है. यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है. यदि कोई ग्राहक Airtel Xstream Fiber का कनेक्शन लेता है तो उसे फ्री में 1000GB डाटा मिलेगा. यह ऑफर सभी ग्राहकों और पैन इंडिया के लिए है. फ्री डाटा की वैधता 6 महीने की होगी. Airtel के ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआती कीमत 799 रुपये है.

यह भी पढ़ें-

टिकटॉक की राह पर है फेसबुक, भारत में चल रही 'शॉर्ट वीडियो' फीचर की टेस्टिंग