अमेरिकी अरबपति एलन मस्क आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. कभी वह अपने बयान को लेकर खबरों में आ जाते हैं तो कभी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए. टेस्ला के सीईओ मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. हालांकि, इस साल उनकी संपत्ति में गिरावट देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल मस्क की संपत्ति में लगभग 80 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. फिलहाल उनकी संपत्ति 352 बिलियन डॉलर है. 

क्यों कम हुई मस्क की संपत्ति?

मस्क की संपत्ति में गिरावट की सबसे बड़ी वजह टेस्ला के शेयरों का कमजोर होना है. दरअसल, टेस्ला में मस्क की 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है और कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर उनकी संपत्ति पर होता है. इस साल टेस्ला के वित्तीय नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे. ट्रंप प्रशासन से अलग होने के बाद यह माना जा रहा था कि मस्क अब अपना पूरा ध्यान टेस्ला समेत अपने दूसरे बिजनेसेस पर देंगे, लेकिन इसके बाद भी वो इस साल की दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली अपनी कंपनी को संकट से नहीं उबार पाए. 

टेस्ला को आ रही ये मुश्किलेंइस साल की दूसरी तिमाही में टेस्ला के रेवेन्यू में डबल डिजिट की गिरावट देखी गई है. इसका असर शेयरों के दामों पर पड़ा है. इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक टेस्ला के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. हालांकि, इन फाइनेंशियल चुनौतियों के बावजूद निवेशकों का भरोसा मस्क में बना हुआ है. हाल में ही निवेशकों ने मस्क को टेस्ला का सीईओ बनाए रखने के लिए 29 बिलियन डॉलर का कंपनसेशन पैकेज दिया है. बता दें कि मस्क के नेतृत्व में टेस्ला ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले वर्ष कंपनी के शेयरों उछलकर दोगुना दामों के हो गए थे और कंपनी की मार्केट कैपिटल 1.4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई थी. इस वर्ष ऐसा नहीं हो पाया, जिसके कारण मस्क की संपत्ति में गिरावट दर्ज की जा रही है.