वैसे तो एक फोन में एक ही वॉट्सएप अकाउंट चलता है लेकिन आपके पास डुएल सिम वाला फोन है और आप फोन में दो सिम यूज कर रहे हैं तो एक ही फोन में दो-दो वॉट्सएप अकाउंट ऑपरेट कर सकते हैं. कई लोग एक सिम बिजनेस और एक पर्सनल यूज के लिये रखते हैं ऐसे में वॉट्सएप अकाउंट भी बिजनेस और पर्सनल किया जा सकता है. एक फोन में दो अलग अलग वॉट्सएप अकाउंट चलाने के लिये आपको फोन की सेटिंग्स में चेंज करना पड़ेगा.


कैसे चलायें एक फोन में 2 वॉट्सएप अकाउंट?


· सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं


· फोन में स्क्रॉल करने पर Dual App/Clone app/ App Twin के ऑप्शन पर क्लिक करें


· फोन में ऐप्स की लिस्ट दिखेगी और उसमें से वॉट्सएप पर क्लिक करें


· वॉट्सएप पर क्लिक करते ही आपको क्लोन ऐप का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को इनेबल करने पर फोन में व्हाट्सऐप का क्लोन बनकर तैयार हो जाएग


· अब आपको फोन मेन्यू में वॉट्सएप का एक और आइकन क्लोन के नाम से दिखेगा जिस पर आप नए नंबर से रजिस्टर्ड कर एक फोन में दो वॉट्सएप का यूज कर सकते हैं


· अगर आपके स्मार्टफोन में App Twin/Dual App/Clone app वाला ऑप्शन नहीं है, तो आप गूगल प्ले-स्टोर या ऐप स्टोर पर से क्लोन मेकिंग ऐप डाउनलोड करके दो वॉट्सएप चला सकते हैं.
दो डिवाइस पर वॉट्सएप- एक ही वॉट्सएप अकाउंट किसी दूसरे फोन में नहीं चला सकते लेकिन किसी कंप्यूटर, लैपटॉप या टेबलेट पर आप वॉट्सएप अकाउंट ऑपरेट कर सकते हैं. इसके लिये पीसी, लैपटॉप या टेबलेट पर वॉटसएप वेब ओपन करें फिर वॉट्सएप की सेटिंग्स में जाकर QR कोड स्कैन करके वॉट्सएप अकाउंट चला सकते हैं. कंप्यूटर या लैपटॉप पर एक और वॉट्सएप चलाना है तो dyn.web.whatsapp.com को ओपन करें दूसरे वॉट्सएप अकाउंट का QR code स्कैन करें और इस तरह एक साथ कई वॉट्सएप अकाउंट्स को चलाया जा सकता है


पुराने आईफोन में नहीं ये फीचर


आपको बता दें कि अगर एक साथ आप दो अकाउंट पुराने आईफोन में चलाना चाहते हैं तो ये पॉसिबल नहीं है. iPhone X से पहले के फोन में डुअल सिम का ऑप्शन नहीं होता इसलिये आईफोन यूजर्स दो-दो वॉट्सऐप का यूज नहीं कर सकते. हालांकि अब नये आईफोन में दो सिम का ऑप्शन है लेकिन दूसरा सिम ई सिम होता है जिससे आप दो वॉट्सएप अकाउंट चला सकते हैं.