Google Maps: गूगल ने अपनी एक खास सर्विस गूगल मैप्स में एक नया फीचर शामिल किया है. इस फीचर का नाम ग्लेंसेबल वाइल नेविगेटिंग (Glanceable While Navigating) है. इस फीचर के जरिए यूज़र्स को बार-बार अपना फोन अनलॉक किए बिना भी नेविगेट करने यानी रास्ता देखने में मदद मिलेगी. आइए हम आपको गूगल मैप्स के इस नए और खास फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.


गूगल मैप्स का नया फीचर


गूगल मैप्स का यह नया फीचर्स यूज़र्स को सीधा उनके लॉक स्क्रीन पर ही रास्ता दिखाने में मदद करेगा. एंड्रॉइड यूज़र्स सीधे लॉक स्क्रीन से दिशानिर्देश और लाइव ETA देख सकते हैं. इस फीचर की मदद से यूज़र्स स्टार्ट बटन दबाए बिना भी लॉक स्क्रीन पर ही रूट का पूरा ओवरव्यू भी देख सकते हैं.


वहीं, आईओएस यूज़र्स की बात करें तो उनके लिए गूगल ने गूगल मैप्स में यह फीचर पेश किया है. आईओएस डिवाइस में इस फीचर का यूज़ करने के लिए लाइव एक्टिविटीज़ का उपयोग किया जाएगा. 


आपको बता दें कि गूगल ने इस फीचर का ऐलान पिछले साल फरवरी के महीने में ही किया था, और इसे जून में लॉन्च किया जाना था. कंपनी ने जून में इस फीचर को कुछ चुनिंदा लोगों के लिए पेश किया था और अब इस फीचर को वाइड रेंज में यानी आम यूज़र्स के लिए भी पेश किया जा रहा है.


आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि गूगल मैप्स में यह नया फीचर ऑटोमैटिकली ऑफ रहता है. इसका फायदा उठाने के लिए आपको इस फीचर को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके मैनुअली चालू करना होगा. आइए  हम आपको स्टेप वाइज़ समझाते हैं कि यह प्रोसेस कैसे काम करेगा.


इन स्टेप्स को करें फॉलो


स्टेप 1: गूगल मैप्स खोलें और टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.


स्टेप 2: सेटिंग्स (Settings) में जाएं.


स्टेप 3: नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, जहां आपको नेविगेशन सेटिंग्स (Navigation Settings) मिलेगी.


स्टेप 4: अब वहां आ रहे विकल्पों में आपको ‘Glanceable Direction While Navigating’ का फीचर ढूंढना है और इसे टॉगल का इस्तेमाल करके चालू करना है.


हालांकि, याद रखें कि इस प्रोसेस को फॉलो करने से पहले आपको अपना एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस अपडेट करना होगा. उसके बाद ही आपको नए फीचर का विकल्प मिलेगा.


यह भी पढ़ें: 


MWC 2024: सबसे बड़े टेक इवेंट में दिखा दुनिया का पहला AI Smartphone, फीचर्स ऐसे कि यकीन करना मुश्किल