इंस्टाग्राम पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. जहां यूजर्स इंस्टाग्राम के माध्यम से फोटो, वीडियो और मैसेज शेयर कर सकते हैं, वहीं वे अपने पोस्ट पर दोस्तों और परिवार को टैग भी कर सकते हैं. हालांकि, इससे अलग अलग पोस्ट पर रैंडम टैगिंग हो सकती है, जो एक यूजर को पसंद हो भी सकती है और नहीं भी.


शुक्र है, इंस्टाग्राम आपको किसी पोस्ट से खुद को अनटैग करने की इजाजत देता है. यह एक आसान और क्विक प्रोसेस है. यदि आप सोच रहे हैं कि यह कैसे करना है, तो यहां दिए गए स्टेप हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.


सबसे पहले उस फोटो या वीडियो पर टैप करें जिसमें आप टैग हैं.
अब अपने यूजरनेम पर टैप करें.
अब रिमूव मी फ्रॉम द पोस्ट पर टैप करें.
अब रिमूव का ऑप्शन आपके सामने होगा उसपर टैप कर दें.


आपको ध्यान देना चाहिए कि आप यह भी बदल सकते हैं कि Instagram पर किसी पोस्ट में आपको कौन टैग कर सकता है. यूजर्स प्राइवेस सेटिंग्स उन ऑडियंस को चुन सकते हैं जो  Instagram पर उन्हें टैग या मैंशन कर सकते हैं. वे इस मामले में तीन ऑडियंस में से चुन सकते हैं — हर कोई, वे लोग जिन्हें आप फॉलो करते हैं या कोई नहीं.


ऐसे चेंज करें सेटिंग्स



  • यहां चुनने की स्टेप बाई स्टेप तरीका है, जो आपको Instagram पोस्ट में टैग या मैंशन कर सकता है.

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें और फिर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.

  • अब प्रोफाइल में मोर ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें.

  • अब प्राइवेसी पर टैप करें. अब यहां आप अपनी टैग और मेंशन सेटिंग्स अपडेट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: क्रोम पासवर्ड मैनेजर में गूगल जोड़ रहा है नया बटन, जानिए क्या होगा इसका काम


यह भी पढ़ें: अपने Android फोन पर पर्सनल और वर्क प्रोफाइल को अलग कैसे रखें, जानिए पूरा प्रोसेस