सुरक्षा खामियों से बचने के लिए एंड्रॉयड और उस पर चलने वाले ऐप दोनों के लिए सॉफ़्टवेयर अपडेट जरूरी हैं. Google Play Store से डाउनलोड किए गए Android ऐप्स अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग के एक पार्ट के रूप में ऑटोमेटिक अपडेट हो जाते हैं. ऑटोमेटिक अपडेट यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ऐप्स हमेशा नए सुरक्षा पैच और बग फिक्स के साथ अप-टू-डेट हों.


यदि यूजर्स नए अपडेट का रिव्यू करना चाहते हैं या अपडेट से जुड़ी कोई नई या बदली हुई परमिशन हैं या नहीं, तो वे एंड्रॉयड ऐप के ऑटोमेटिक अपडेट को डिसेबल करना चुन सकते हैं. हालांकि, यदि आप ऑटो-अपडेट सुविधा को डिसेबल करना चुनते हैं, तो ऐप को मैन्युअल रूप से अपडेट करना जरूरी  है, क्योंकि पुराना सॉफ़्टवेयर सिक्योरिटी इश्यू के लिए ज्यादा खतरनाक है.


आप या तो सभी डाउनलोड किए गए ऐप्स या किसी एक ऐप के लिए ऑटोमेटिक अपडेट डिसेबल करना चुन सकते हैं. आमतौर पर ऐप्स को बैकग्राउंड में अपडेट होने देना बेहतर होता है, लेकिन कुछ ऐसे उदाहरण भी हो सकते हैं जब यह सबसे अच्छा ऑप्शन न हो. अपने Android डिवाइस पर ऑटोमेटिक ऐप अपडेट डिसेबल करने के लिए नीचे स्टेप बाई स्टेप गाइड दिया गया है.



  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Play Store पर जाएं.

  • अब ड्रॉपडाउन मैन्यु ओपन करने के लिए टॉप राइट कॉर्नर पर आ रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें. 

  • अब ड्रॉपडाउन मैन्यु में से सेटिंग्स ऑप्शन सिलेक्ट करें.

  • अब यहां और ऑप्शन्स के लिए Network Preferences पर जाएं.

  • अब यहां आ रहे Auto-update Apps पर टैप करें. अब पॉप अप मैन्यु में से आपके पास सिलेक्ट करने के लिए 3 ऑप्शन होंगे.

  • अब यहां आपको Don’t Auto-update Apps सिलेक्ट करना है और बैकग्राउंड में ऐप्स और गेम को ऑटोमेटिक अपडेट होने से डिसेबल करने के लिए सिलेक्ट कर देना है.


यह भी पढ़ें: अगर अपनाएंगे ये ट्रिक तो नया जैसा चलेगा आपका पुराना लैपटॉप, बैटरी बैकअप की समस्या भी हो जाएगी दूर


यह भी पढ़ें: Oppo K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लीक, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ होंगे ये दमदार फीचर्स