WhatsApp to Telegram Chat Transfer: व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है, जो यूजर्स को अपने पुराने एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन से अपने सभी चैट डेटा को अपने नए आईफोन (iPhone) में ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. इस नए अपडेट के बारे में काफी लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि अब आप कुछ स्टेप में वॉट्सऐप चैट को टेलीग्राम में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं? जी हां टेलीग्राम यूजर्स कुछ ही मिनटों में वॉट्सऐप चैट को टेलीग्राम में ट्रांसफर कर सकते हैं. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं


Android पर इंडिविजुअल चैट कैसे ट्रांसफर करें?



  • अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप खोलें और उस चैट को खोलें, जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं.

  • अब ऊपरी दाएं कोने में तीन-डॉट मेनू आइकन पर क्लिक करें, फिर More पर जाएं, और एक्सपोर्ट चैट विकल्प पर टैप करें.

  • व्हाट्सएप तब आपके चैट को मीडिया के साथ या उसके बिना एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन दिखाएगा. अपनी इच्छा अनुसार ऑप्शन चुन लें.

  • इसके बाद दिखाई देने वाले शेयर मेनू से टेलीग्राम ऐप चुनें.

  • अब आप टेलीग्राम ऐप में पहुंच जाएंगे.

  • यहां आपको लिस्ट में एक कॉन्टेक्ट का चयन करना है.

  • कॉन्टेक्ट का चयन करने के बाद, व्हाट्सएप खुद ही सभी मैसेज और मीडिया को टेलीग्राम में ट्रांसफर करना शुरू कर देगा.


IOS पर चैट कैसे ट्रांसफर करें



  • अपने iPhone पर WhatsApp खोलें.

  • इसके बाद उस चैट को खोलें जिसे आप टेलीग्राम में ट्रांसफर करना चाहते हैं.

  • अब सबसे ऊपर कॉन्टेक्ट प्रोफाइल पर टैप करें.

  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और एक्सपोर्ट चैट ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब कॉन्टेक्ट का चयन करें और फिर संकेत मिलने पर एक्सपोर्ट को चुन लें.


Telegram से जुड़ी खास बातें


बता दें कि टेलीग्राम (Telegram) ने हाल ही में ऐलान किया है कि उसने मंथली एक्टिव यूजर्स में 700 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा, कंपनी ने टेलीग्राम प्रीमियम लॉन्च करने की भी बात की है, जो कंपनी की भुगतान सेवा है. इसमें यूजर्स को कई अतिरिक्त फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.