Paytm New Payment Option: पेटीएम ने ऐप का उपयोग करके भुगतान करने का एक नया तरीका जोड़ा है. टैप टू पे के रूप में डब किया गया, यह सुविधा एनएफसी पर निर्भर करती है और यूजर्स को पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों पर स्मार्टफोन को टैप करके कॉन्टेक्ट लेस भुगतान करने की सुविधा देती है.


यह सुविधा सैमसंग पे की तरह काम करती है, जहां यूजर्स अपने बैंक कार्ड को पेटीएम ऐप में जोड़ सकते हैं और रिटेल शॉप, किराना स्टोर, रेस्टोरेंट आदि में भुगतान कर सकते हैं जो कार्ड से भुगतान स्वीकार करते हैं.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Feature: व्हाट्सऐप में आने वाला है ऐप्पल के iMessage जैसे ये फीचर, जानिए क्या होगा इसमें


साथ ही, टैप टू पे फीचर इंटरनेट कनेक्शन के साथ और उसके बिना भी काम करता है. इसका मतलब यह है कि यह सुविधा कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाली जगहों पर भी काम आ सकती है. पेटीएम पर इस नए पेमेंट मोड को आजमाना चाहते हैं, यहां वे स्टेप दिए गए हैं जिनका आपको पालन करने की जरूरत है. 


यह भी पढ़ें: Youtube New Features: अब मोबाइल पर Youtube देखना होगा और आसान, Google ने ऐप में जोड़े कई नए फीचर्स


ये चीज जरूरी है
पेटीम का ऐप लेटेस्ट अपडेट के साथ अपडेट होना चाहिए.
एक एक्टिव डेबिट या क्रेडिट कार्ड लिंक होना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Instagram New Feature: अब Instagram रील्स पर बना सकेंगे 90 सेकेंड का वीडियो, जल्द रिलीज होगा नया फीचर


How to set up the Tap to Pay feature on Paytm



  • सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम एप ओपन करें.

  • अब स्क्रॉल डाउन करें और माय पेटीएम सेक्शन में टेप टू पे ऑप्शन पर जाएं.

  • अब, नीचे Add New Card बटन पर टैप करें और कार्ड डिटेल्स डालें. यहां आप पहले से ही सेव कार्ड को भी सिलेक्ट कर सकते हैं.

  • अब टर्म और कंडीशन एक्सेप्ट करें और प्रोसीड टू वेरिफाई पर क्लिक करें.

  • टैप टू पे का उपयोग करके पेमेंट करने के लिए, अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करें और एनएफसी को एक्टिव करें. अब, बस अपने स्मार्टफोन को एनएफसी-एक्टिव पीओएस मशीन के पास लाएं और भुगतान होने तक इसे स्थिर रखें.

  • इस बात का ध्यान रखें कि 5000 रुपये से ज्यादा की ट्रांजेक्शन के लिए आपको पीओएस मशीन पर कार्ड का पिन डालना होगा.


यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphone: इस महीने सैमसंग, वीवो, ओप्पो और वनप्लस के ये स्मार्टफोन हो सकते हैं लॉन्च