आप जैसे ऐप्पल और Google के 'फाइंड माई डिवाइस' फीचर के जरिए अपने खोए हुए या चोरी हुए एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस का रिमोट से पता लगा सकते हैं, वैसे ही विंडोज लैपटॉप को भी खो जाने या चोरी होने की स्थिति में माइक्रोसॉफ्ट फाइंड माई डिवाइस फीचर का उपयोग करके ट्रैक किया जा सकता है.


हालांकि, लैपटॉप और स्मार्टफोन दो अलग-अलग डिवाइस हैं. स्मार्टफोन हमेशा टेलिकॉम नेटवर्क या वाई-फाई के माध्यम से जुड़े रहने के लिए होते हैं और इससे चीजों का पता लगाना बहुत आसान हो जाता है. दूसरी ओर लैपटॉप हमेशा जुड़े रहने के लिए नहीं होते हैं और यही कारण है कि खोए या चोरी हुए लैपटॉप को ट्रैक करना कठिन हो जाता है.


माइक्रोसॉफ्ट के 'फाइंड माई डिवाइस' फीचर का उद्देश्य इसे आसान बनाना है. इससे यूजर्स अपने डिवाइस को रिमोट से लॉक कर सकते हैं. यह फीचर पीसी और लैपटॉप सहित लगभग हर डिवाइस के साथ काम करता है, जिसमें सरफेस डिवाइस भी शामिल हैं. इसलिए, यदि आप सोच रहे हैं कि इसे अपने पीसी या लैपटॉप पर कैसे एक्टिव किया जाए, तो यहां स्टेप बाई स्टेप गाइड दी गई है.


जरूरी शर्तें
लोकेशन सर्विस को इनेबल होना चाहिए.
वर्किंग इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
विंडोज पीसी पर इस काम करने के लिए एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस के साथ माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट लिंक होना चाहिए.
यह फीचर स्कूल या वर्क अकाउंट के साथ काम नहीं करता है.


फाइंड माइ डिवाइस ऐसे करें इनेबल (Steps to Enable Find My Device on Windows Laptops)
विंडोज लैपटॉप पर फाइंड माई डिवाइस को इनेबल करने के दो तरीके हैं. पहला डिवाइस को सेट करते समय और दूसरा ऑप्शन सेटिंग्स से है. हम यहां दूसरे ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं.


सबसे पहले अपने लैपटॉप में सेटिंग्स ऐप ओपन करें.
अब अपडेट एंड सिक्योरिटीज में जाकर फाइंड माई डिवाइस ऑप्शन पर जाएं.
अब टॉगल को इनेबल कर दें.


लैपटॉप खोने पर कैसे करें सर्च (Steps to locate your lost or stolen Windows laptop)
सबसे पहले https://account.microsoft.com/devices इससे अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट दूसरी डिवाइस में ओपन करें. 
अब फाइंड माइ डिवाइस टैब सिलेक्ट करें.
वह डिवाइस सिलेक्ट करें जिसे आप ढूंढना चाहते हैं और फिर अपने डिवाइस का लोकेशन दिखाने वाला मैप देखने के लिए सर्च सिलेक्ट करें.


अपने डिवाइस को लॉक कैसे करें (Steps to lock your Windows device remotely)
जब आपको अपनी डिवाइस मैप पर मिल जाए, तो लॉक -> Next. अब आपकी डिवाइस लॉक हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: Loan Fraud: Sunny Leone के पैन कार्ड पर ठगों ने ले लिया लोन, कहीं आपके साथ भी तो नहीं हुई ऐसी ठगी, इस तरह करें पता


यह भी पढ़ें: Twitter New Feature: ट्विटर ने इन यूजर्स के लिए जारी किया नया फीचर, जानिए क्या है और कैसे करेगा काम