How to do Screen Recording in Window 11: स्मार्टफोन में हमें अगर कोई चीज समझ नहीं आती है तो हम फट से उसका स्क्रीनशॉट लेते हैं और अपने दोस्तों को भेजकर उसका सलूशन पूछते हैं. समस्या को लिखने के बजाय स्क्रीनशॉट के जरिए भेजने से सामने वाला व्यक्ति भी इसे अच्छे से समझ पाता है और सही सलूशन बता पाता है. स्कीनशॉट के अलावा स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी कई बार मददगार साबित होती है. इससे फायदा तब होता है जब परेशानी एक से ज्यादा जगह आ रही हो. जैसे कोई वर्ड फाइल में 34 गलतियां हैं तो हर एक का स्क्रीशॉट लेने के बजाय आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ऑन कर फटाफट सारी गलती एक ही क्लिप में दिखा सकते हैं.


लैपटॉप में कैसे करें?


मोबाइल में तो स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना सभी को अमूमन आता होगा. अगर आपको नहीं भी आता है तो आप नोटिफिकेशन बार में जाकर इसे ऑन कर सकते हैं. आज हम आपको ये बताएंगे कि आप लैपटॉप में कैसे स्क्रीन रिकॉर्डिंग को ऑन कर सकते हैं.


लैपटॉप में स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको एकसाथ तीन बटन्स को दबाना है. ये हैं विंडो +Alt +R. ये तीन बटन दबाते ही आपको स्क्रीन की राइट साइड पर रिकॉर्डिंग का साइन दिखने लगेगा. आप जब चाहें रिकॉर्डिंग को ऑफ कर सकते हैं. रिकॉर्ड की हुई वीडियो को देखने के लिए आपको विंडो+G दबाना होगा. अगर आप MacOS पर स्कीन रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए Command +Shift +5 को एक साथ दबाएं. रिकॉर्ड हुई क्लिप्स आपको डेस्कटॉप में मिल जाएँगी.


नहीं चाहते आवाज भी हो रिकॉर्ड तो ये करें  


अगर आप नहीं चाहते कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान आवाज रिकॉर्ड न हो तो इसके लिए आप म्यूट बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप आवाज को  रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए लैपटॉप की वॉल्यूम को फुल रखें ताकि ऑडियो अच्छे से रिकॉर्ड हो पाएं.


यह भी पढ़ें: डिस्प्ले, बैटरी और प्रोसेसर...Nothing Phone 2 की जानिए सभी मेजर डिटेल्स