कोरोना के टाइम में काफी लोगों की मजबूरी है वर्क फ्रॉम होम करना. लेकिन कई बार घर से काम करने में जो डेटा प्लान आपने लिया है वो पूरा खर्च हो जाता है.  कई बार ऐसा भी होता है कि आपके प्लान में एक दिन में 1 या 2 जीबी तक अच्छी स्पीड होती है और बाद स्पीड स्लो हो जाती है. ऐसे में जब आप काम करते हैं तो स्लो स्पीड की वजह से काम में काफी परेशानी आती है. ऐसे में किस तरह दिनभर काम करें जिससे डेटा कम खर्च हो. साथ ही आपको बतायेंगे हाई स्पीड कैसे बचाये रखें. कौन सी एप्लीकेशन खोलने से डेटा सेव होता है और बतायेंगे कुछ ऐसे इंटरनेट प्लान जिनमें कम पैसों में आपको अच्छा डेटा मिल जायेगा


डेटा कम खर्च कैसे करें


सबसे पहले तो जो ओटीटी एप्स हैं उनका कम यूज करें. अगर काम करते वक्त एमेजॉन प्राइम, हॉट स्टार डिज्नी, नेटफ्लिक्स जैसे एप्स को ओपन रखते हैं तो उनसे डेटा ज्यादा खर्च होता है.


ओटीटी एप्स पर कोई भी बड़ी वीडियो या सीरीज को लाइव स्ट्रीम न करें. अगर ऑप्शन हो तो इनके एपीसोड डाउनलोड करके रखें. डाउनलोड कम स्पीड में भी हो जाता है बस थोड़ा टाइम लगता है. लेकिन इससे आपके इंटरनेट की जो दिन की हाई स्पीड है वो बनी रहेगी


सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और न्यूज वेबसाइट भी काम करते वक्त कम ओपन रखें. इससे आप देखेंगे कि डेटा काफी सेव हो जाता है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ऑटो-प्ले वीडियो बंद रखें.


लैपटॉप की सेटिंग में जाकर सिस्टम अपडेट को बंद रखें और फिर दिन काम खत्म होने के बाद गूगल क्रोम दूसरे ब्राउजर की हिस्ट्री क्लियर कर दें.


अपने लैपटॉप का टास्क मैनेजर ओपन करें और देखें कि आपके सिस्टम में क्या-क्या चल रहा है जिनकी जरूरत ना हो उन टास्क बंद करने से भी थोड़ा डेटा सेव होता है.


अब आपको बताते है वर्क फ्रॉम होम के लिये जियो, एयरटेल और बीएसएनएल के सस्ते इंटरनेट प्लान जिनमें आपको कम से कम 1 जीबी डेटा मिलेगा.

जियो के प्लान

2,399 रुपये के प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी और हर दिन 2 जीबी डेटा


999 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी और हर दिन 3 जीबी डेटा


251 रुपये वाले में एक महीने में 50 जीबी


201 रुपये में एक महीने के लिये 40 जीबी डेटा (1.5 जीबी डेटा हर दिन)


151 रुपये में एक महीने के लिये 30 जीबी डेटा (1 जीबी डेटा हर दिन)


201 रुपये में एक महीने के लिये 40 जीबी डेटा (1.5 जीबी डेटा हर दिन)


999 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी और हर दिन 3 जीबी डेटा


एयरटेल का प्लान


499 रुपये में अनलिमिटेड डेटा और 40 एमबीपीएस स्पीड


बीएसएनएल का प्लान


299 रुपये में एक महीने में 50 जीबी डेटा( ये प्लान प्रमोशनल ऑफर में 6 महीने के लिये है बाद में यूजर को 399 रुपये हर महीने देने होंगे जिसमें 2 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा