Photo Backup : सोशल मीडिया के इस ज़माने में लोग फोटोग्राफी को लेकर बड़े एक्साइटेड रहने लगे हैं. इसलिए ही आजकल स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी का बड़ा ध्यान रखा जाता है क्योंकि लोग स्मार्टफोन से ही पिक्चर्स क्लिक करते रहते हैं. बताया जा रहा है कि फोट्यूटोरियल डेटा के अनुसार 2021 में ग्लोबली 1.2 ट्रिलियन तस्वीरें ली जा चुकी थीं और इसी के साथ यह अनुमान भी लगाया गया की साल 2022 में लगभग 1.72 ट्रिलियन तस्वीरें ली जा सकती हैं. तो इस तरह इन तस्वीरों को फोन में सुरक्षित रखना आसान तो नहीं है, कभी-कभी होता क्या है कि हम जब कुछ वीडियो या फोटो डिलीट करते हैं तो कुछ जरूरी फोटो भी डिलीट हो जाती हैं. ऐसे में इन फोटोज को रिस्टोर करने की जरूरत पड़ती है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.


गूगल फोटोज (Google Photos) से सिंक रखें फोटोज


गूगल फोटोज ऐप आजकल सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) में होती है. आप इस ऐप की वजह से अपने फोन में पड़ी सभी तस्वीरों को मैनेज कर सकते हैं और इसमें फोटोज का बैकअप लेने का भी ऑप्शन होता है. अगर आपके फोन से कोई जरूरी फोटो गलती से डिलीट हो जाती है तो आप गूगल फोटोज (Google Photos) एप की मदद से फोटो को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं. इसके लिए आपके फोन की सभी तस्वीरों गूगल फोटोज ऐप से सिंक (Sync) होनी चाहिए और आपने पहले से ही गूगल फोटोज में बैकअप को ऑन कर रखा होना चाहिए.


डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए गूगल फोटोज ऐप पर जाना है और साइड मेन्यू से ट्रैश या बिन ऑप्शन में जाएं. आपको जिस भी फोटो को रिकवर करना है है उसपर क्लिक करें और रिकवर ऑप्शन को प्रेस कर दें, इससे आपकी फोटो फोन में वापस आ जायेगी. मगर आपको बता दें की डाटा डिलीट होने के केवल 60 दिनों के अंदर ही रिकवर किया जा सकता है. 


फोन या मेमोरी कार्ड से डिलीट हुए डाटा को वापस लाएं


अगर कोई डाटा या फोटो आपके एंड्रॉयड फोन या फोन में लगे मेमोरी कार्ड (Memory Card) से हो गई है, तो आपको बता दें कि आप आसानी से इसको वापस ला सकते हैं. इसके लिए आपको करना ये होगा कि आपको मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर की मदद से लैपटॉप या कंप्यूटर सिस्टम में लगाना है और इसके बाद आप किसी भी रिकवरी सॉफ्टवेयर (Recovery Software) की मदद से डाटा को वापस ला सकते हैं. इस बात का ध्यान रहे कि डिलीट हो चुके डाटा को मेमोरी कार्ड से तब तक वापस लाया जा सकता है जब तक कोई और डाटा उसमें कॉपी नहीं किया गया हो.


ये भी पढ़ें-


Honor X40 5G प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च, जानें फोन के धांसू फीचर्स और कीमत


बच्चों पर निगरानी के लिए Instagram ने पेश किए ये शानदार फीचर्स