Mobile Password Reset: अगर आप अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल गए हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. इस खबर में हम एंड्राइड फ़ोन का पासवर्ड तोड़ने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐसे तो मोबाइल पासवर्ड भूल जाने पर इसे अनलॉक करने के कई तरीके हैं. इनमें सर्विस सेंटर जाकर या फिर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर जाकर न्यू सॉफ्टवेयर अपडेट करवाना शामिल है, लेकिन आज की इस खबर में हम आपको सबसे सुरक्षित और सरल तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. इस तरीके का इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं. आइए इन तरीकों के बारे में जानते हैं.


गूगल अकाउंट से पासवर्ड रीसेट करें


गूगल अकाउंट से पासवर्ड रीसेट करना सबसे आसान तरीकों में शामिल है. इससे आप बिना अपने डाटा लोस किए मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं. इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करें.



  • कई बार पासवर्ड डालें, जिससे मोबाइल लॉक हो जाए और आपको Forgot Password का ऑप्शन दिखाई दे.

  • फॉरगोट पासवर्ड पर क्लिक करें.

  • यहां आपसे ईमेल आईडी और पासवर्ड डालने के लिए कहा  जाएगा. इसमें आप वही ईमेल आईडी डालें जो गूगल प्ले स्टोर में यूज करते हैं.

  • उसके बाद Set New Password के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.


नोट: यह तरीका सभी मोबाइल में कारगर नहीं है. ऐसे में अगर यह तरीका आपके मोबाइल में काम न करे तो यहां हम आपको दूसरा तरीका भी बता रहे हैं.


dr.fone का करें इस्तेमाल


dr.fone भी एंड्राइड मोबाइल का पासवर्ड अनलॉक करने का एक सुरक्षित तरीका है. इसके ज़रिए भी आप बिना अपने डेटा को खोए अपने मोबाइल का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप का होना जरूरी है. अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हैं.



  • सबसे पहले dr.fone ​एंड्राइड डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें.

  • सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल होने के बाद USB केबल की सहायता से अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करें .

  • अब सॉफ्टवेयर को खोलें. यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे. unlock पर क्लिक कर दें.

  • अब अपने मोबाइल में डाउनलोड मॉड सेट करें. इसके लिए  स्क्रीन में बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.

  • सबसे पहले मोबाइल का पावर ऑफ बटन दबा कर स्विच ऑफ कर दें

  • उसके बाद वॉल्यूम डाउन + होम बटन + पावर बटन को एक साथ प्रेस करें.

  • अब वॉल्यूम बटन को दबाकर रखें, जब तक की आप डाउनलोड मोड में एंटर न हो जाए.

  • फ़ोन डाउनलोड मोड में आने के बाद आपके डाटा की रिकवरी शुरू हो जाएगी.

  • यह प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद बिना डाटा लोस किए आपका mobile password unlock/reset हो जाएगा.


यह भी पढ़ें-


अगर गीजर ने बढ़ा दिया है बिजली का बिल तो ये बातें आपकी जेब कटने से बचा सकती हैं