फेसबुक ने भारत के यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण फीचर्स का एलान किया है. अब सिर्फ एक क्लिक पर आपका प्रोफाइल लॉक हो जाएगा. फेसबुक के इस फीचर्स के इस्तेमाल से आपकी प्रोफाइल अजनबियों से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी.


ये है तरीका


* अपने प्रोफाइल पर लिखे नाम के नीचे जाएं
* प्रोफाइल लॉक बटन पर क्लिक करें
* और आपका प्रोफाइल लॉक हो जाएगा.


इस फीचर्स के क्या हैं फायदे?


फेसबुक इंडिया के नए फीचर से आपकी प्रोफाइल अजनबियों से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएगी. इस सुविधा से उन महिलाओं को फायदा होगा जिन्हें फेसबुक पर परेशान किया जाता है या जिनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ होती है. एक बार अगर आपने अपनी प्रोफाइल लॉक कर दी तो ना अजनबी आपके फोटो को जूम कर सकता है ना ही ये लाउनलोड होगी, ना ही शेयर. प्रोफाइल फोटो के अलावा दूसरी फोटो नहीं दिखेगी. टाइम लाइन भी नहीं दिखेगा.


यही नहीं, सिर्फ नाम, पहचान जैसी पांच सीमित जानकारियां ही नॉन फ्रेंड लिस्ट यूजर को दिखेगी. इस फीचर्स के सक्रिय होते ही अब जब भी कोई अनजान यूजर आपके प्रोफाइल को देखने की कोशिश करेगा. उसे प्रोफाइल लॉक का मैजेस दिखेगा. फिलहाल ये सुविधा एंड्रॉइड डिवाइस पर उपलब्ध होगी.


विवादित पोस्ट को लेकर फेसबुक ने उठाया था ये कदम


बता दें कि कुछ दिन पहले ही फेसबुक ने एक 'ओवर साइटबोर्ड' बनाने की घोषणा की है. इसे फेसबुक का 'सुप्रीम कोर्ट' माना जा रहा है. इस बोर्ड में एक पूर्व प्रधानमंत्री, एक नोबेल शांति पुरस्कार और कई संवैधानिक कानून विशेषज्ञ और अपने पहले 20 सदस्यों के अधिकार वकील शामिल होंगे जो कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग के फैसले को भी पलट सकेंगे. फेसबुक का 'ओवरसाइट बोर्ड' बिलकुल 'सुप्रीम कोर्ट' की तरह काम करेगा. इसमें 'फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन' और ह्यूमन राइट्स के आधार पर फैसले लिए जाएंगे. इस बोर्ड का मकसद फेसबुक और इंस्टाग्राम से गंदगी (अश्लील या विवादित पोस्ट) को हटाकर एक साफ सुथरा माहौल बनाना है. ये बोर्ड दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद पोस्ट या कंटेट से जुड़े फैसले लेगा.


यह भी पढ़ें-


Samsung ने Facebook से की पार्टनरशिप, ऑफलाइन रिटेलर्स को डिजिटल बनाने में करेंगे मदद