स्लो इंटरनेट की समस्या आम है और लगभग हर स्मार्टफोन यूजर ने इसे एक्सपीरियंस किया है. अगर आप सफर कर रहे हैं तो यह समस्या और बढ़ जाती है और कई बार डेड जोन में फोन में बिल्कुल इंटरनेट नहीं चल पाता. इससे न तो कोई वेबपेज ओपन हो पाता है और न ही आप स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. इमरजेंसी में तो यह सिचुएशन और खराब हो सकती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि कुछ ट्रिक्स से आप अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड बढ़ा सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही 2 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे इंटरनेट स्पीड फास्ट हो सकती है.
एयरप्लेन मोड से मिलेगी फास्ट स्पीड
स्मार्टफोन मोबाइल टावर से कनेक्ट होकर सिग्नल लेते है. कई बार जब आप सफर कर रहे होते हैं तो यह नेटवर्क कंजेशन या दूसरे कारणों से अपने सबसे नजदीकी टावर से कनेक्ट नहीं हो पाता. इस कारण इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है. इससे बचने के लिए फोन के एयरप्लेन मोड को बंद कर फिर से ऑन कर दें. इससे फोन अपने नजदीकी टावर से कनेक्ट हो जाएगा और आपको बेहतर नेटवर्क और फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलने लगेगी.
कैश क्लियर करने से भी बढ़ेगी स्पीड
जब आप किसी वेबसाइट या ऐप को यूज करते हैं तो फोन में टेंपरेरी डेटा स्टोर होता है, जिसे कैश (cache) कहा जाता है. इनकी मदद से अगली बार जब आप वेबसाइट या ऐप को रिओपन करते हैं तो यह जल्दी लोड होती है. कई बार यह डेटा इतना ज्यादा हो जाता है कि इंटरनेट स्पीड पर असर डालने लगता है. इसलिए सेटिंग में जाकर यह डेटा रिमूव कर दें. इससे फोन का स्पेस भी फ्री होगा और आपको फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलने लगेगी. यह उस स्थिति में बहुत काम आ सकता है, जब कोई खास वेबसाइट या ऐप बहुत धीमी स्पीड से चल रही हो.
ये भी पढ़ें-
आपके फोन की बैटरी पी रही हैं ये सेटिंग्स, आज ही नहीं बदली तो बना रहेगा बार-बार चार्जिंग का झंझट