How to find if someone blocked you on WhatsApp: दुनियाभर में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. किसी दोस्त से बात करनी हो या फिर ऑफिस का काम करना हो...आज के टाइम में हर चीज वॉट्सऐप से ही की जाती है. इतना ही वॉट्सऐप आपकी पर्सनल लाइफ में भी बड़ा रोल निभाता है.


कभी-कभार ऐसा होता है कि वॉट्सऐप पर आपकी गर्लफ्रेंड की प्रोफाइल फोटो आपको दिखनी बंद हो जाती है तो ऐसे में एक ही सवाल दिमाग में आता है कि कहीं आप ब्लॉक तो नहीं हो गए हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस खास ट्रिक से आप कैसे इस बात का पता लगा सकते हैं. 


वॉट्सऐप पर ब्लॉक होने का कैसे करें पता?


अगर आप जानना चाहते हैं कि आप ब्लॉक हो गए हैं या नहीं तो इसके लिए सबसे पहले आपको सामने वाले की चैट पर जाना होगा. अब आप देखिए कि आपको लास्ट सीन, स्टेटस या डीपी शो हो रही है या नहीं...अगर ये सब चीजें शो हो रही हैं तो कोई मसला नहीं है, लेकिन अगर आपको ये तीनें चीजें नहीं दिखाई दे रही हैं तो आप ब्लॉक भी हो सकते हैं. हालांकि सामने वाले के पास ये तीनों चीजें हाइड करने का भी ऑप्शन होता है. अगर आपकी इस ट्रिक से बात न बने तो आप दूसरी ट्रिक इस्तेमाल कर सकते हैं.


देखिए अगर आपके पार्टनर या किसी और के पास मैसेज डिलीवर हो जाता है और ब्लू टिक दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि वो मैसेज पढ़ लिया गया है. वहीं अगर डबल टिक आता तो समझ जाना कि उस शख्स तक आपकी बात चली गई है लेकिन अगर सिंगल टिक आए तो या फिर सामने वाले का इंटरनेट बंद है या फिर आपको ब्लॉक कर दिया गया है. 


इसके अलावा अगली चीज आप ये कर सकते हैं कि वॉट्सऐप पर कॉल करते वक्त रिंगिंग दिखे तो समझ जाना कि उस शख्स के पास कॉल चला गया है, अगर कॉल डिक्लाइन हो जाए तो समझ जाना या तो यूजर ने आपको ब्लॉक किया है या फिर नेटवर्क की समस्या की वजह से कॉल नहीं लग रहा है. 


यह भी पढ़ें:-


गेमिंग के शौकीनों के लिए आज आ रहा Infinix GT 20 Pro, जबरदस्त कैमरा के साथ मिलेंगे ढेरों फीचर्स