Claude App on iPhone: आईफोन यूजर्स (iPhone Users) को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. जल्द ही डिवाइस में आपको चैटजीपीटी जैसा एक ऐप दिखाई देगा. इस ऐप का नाम Claude है, जो कि पहले सिर्फ वेब यूजर्स (Web users) के लिए पेश किया गया था. अब इसे स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन ये सिर्फ iOS यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा. हालांकि एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. 


जिस तरह चैटजीपीटी (ChatGPT) काम करता है, ठीक उसी तरह यह ऐप भी काम करता है. वैसे तो Claude को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इस ऐप का इस्तेमाल आप चैटबोट की तरह कर सकते हैं. इसमें आप अगर कोई सवाल पूछते हैं तो सही फैक्टस के साथ आपको इसका जवाब मिल जाएगा. 


ऐप को कैसे करें डाउनलोड? (How to Download Claude App)



  • आईफोन यूजर्स के लिए यह ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.

  • डिवाइस में ऐप को डाउनलोड करने के लिए आईफोन यूजर्स को सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाना होगा.

  • यहां जाकर आप क्लाउड टाइप कर Claude को सर्च कर सकते हैं.

  • जब आप ऐप सर्च करेंगे तो आपको ये स्क्रीन पर आसानी से दिख जाएगा.

  • चैटजीपीटी की तरह ही आप इस ऐप में किसी फोटो, फाइल और अन्य किसी चीज के बारे में आसानी से जान सकते हैं.

  • आईफोन में इंस्टाल करने के बाद आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं.

  • इस्टांल करने के बाद आप अपने Google अकाउंट, ईमेल या फिर एप्पल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं.

  • एक बार लॉगिन पूरा हो जाने पर Claude  आपसे आपका नाम और डिटेल्स पूछेगा

  • इसे फिल करने के बाद आप अपने आईफोन में ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


इतने रुपये का मिलता है सब्सक्रिप्शन


ऐप के बेस्ट वर्जन के लिए आप इसका सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को हर महीने 1 हजार 999 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको बस पॉप-अप मैसेज पर टैप करना है. यहां टैप करने के बाद आप सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा Claude Pro पर स्विच करने से आपको बहुत से फायदे मिलने वाले हैं. 


एक बात ध्यान देने वाली ये है कि ऐप के फ्री वर्जन में यूजर्स को सिर्फ लिमिटेड मैसेज होंगे. इसमें आपके पास एक टाइम लिमिट होगी, जिसमें आपको सिर्फ 7 से 8 मैसेज भेज सकते हैं हालांकि, कुछ घंटों बाद आप फिर से AI चैटबॉट को मैसेज कर सकते हैं. 


किसने बनाया है Claude AI ऐप? 


इस ऐप को Anthropic ने डेवलप किया है, जो कि एक एआई चैटटूल है. इससे आप कई तरह के सवाल पूछ सकते हैं और कई काम भी आसानी से करवा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, Claude AI को चैटजीपीटी की पैरेंट कंपनी ओपनएआई के एक्स डेवलपर ने बनाया है. चैटजीटीपी की लॉन्चिंग के बाद ही उन्होंने ओपनएआई से इस्तीफा दे दिया था और इस ऐप को डेवलप किया. 


यह भी पढ़ें:-


AI फीचर्स के साथ आ रहे Google Pixel 8a की क्या होगी कीमत? लॉन्चिंग से पहले लीक हुई डिटेल्स