Gmail New Feature: जीमेल अब आपको तुरंत कॉल करने की सुविधा देता है, कई बार, आपने कुछ क्लियर करने के लिए या उसी की याद दिलाने के लिए ईमेल भेजने वाले को तुरंत कॉल करने की जरूरत महसूस की होगी. Google अब आपको Gmail के नए अपडेट के साथ ऐसा ही करने देता है. 


Google का कहना है कि अपडेट अब यूजर्स को ऐप के भीतर से ही ऑडियो और वीडियो कॉल करने देता है. जीमेल ऐप पर यूजर्स अब चैट टैब से ही ऑडियो और वीडियो कॉल के ऑप्शन देख सकते हैं. एक बार जब कोई यूजर इनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करता है, तो वे संबंधित व्यक्ति के साथ कॉल करने में सक्षम होंगे. Google ने अभी तक अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रुप कॉल की अनुमति नहीं दी है.


Gmail कॉल: ऑडियो/वीडियो कॉल कैसे करें?



  • सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आप अपने Android या iOS डिवाइस में Gmail का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हों.

  • इसके बाद, आपको जीमेल खोलना होगा और "चैट" टैब पर टैप करना होगा. Google वर्कस्पेस यूजर्स के लिए, यह डिफॉल्ट रूप से एक्टिव है. रेगुलर यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर चैट्स ऑप्शन को इनेबल करना होगा.

  • चैट सेक्शन के अंतर्गत, आप लिस्टेड सभी कन्वर्सेशन देखेंगे. अब एक पर टैप करें. 


यह भी पढ़ें: Redmi Realme ओप्पो Vivo के स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए Moto G51 लॉन्च, पहली सेल में मिलेंगे ये ऑफर



  • ऊपर कोने पर आ रहे फोन या वीडियो आइकन पर टैप करके आप ऑडियो या वीडियो कॉल करने में सक्षम होंगे.

  • जब जीमेल पर आपके पास कॉल आती हैं, तो आपको नॉर्मल फोन कॉल की तरह ही एक फ्लोटिंग कॉल नोटिफिकेशन दिखाई देगा. जीमेल आपको मिस्ड कॉल और अलर्ट के लिए भी नोटिफिकेशन दिखाएगा.


यह भी पढ़ें: Best Camera Phone: 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, शुरूआती कीमत 20 हजार रुपये से भी कम


Gmail Calls: आपको क्या जानना चाहिए
ध्यान दें कि ऑडियो और वीडियो कॉल की अनुमति केवल मोबाइल डिवाइस पर ही है. इसलिए, यूजर्स केवल एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर जीमेल ऐप से ही कॉल कर सकते हैं. वेब क्लाइंट वर्जन पर अभी तक यह सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. जीमेल कॉल व्हाट्सऐप और गूगल डुओ कॉल की तरह इंटरनेट बेस ही होंगे. इसलिए, आपको अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होगी.