WhatsApp Payment Features: व्हाट्सऐप पेमेंट्स एक यूपीआई-आधारित सर्विस है जिसे पहली बार 2018 में बीटा टेस्टिंग के पार्ट के रूप में लॉन्च किया गया था. यह फीचर नवंबर 2020 में देश के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था. व्हाट्सऐप पेमेंट्स को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है और यह 227 से ज्यादा बैंकों के साथ साझेदारी में रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम प्रदान करता है.


यह सर्विस यूजर्स को तुरंत पैसे भेजने और प्राप्त करने की सर्विस देती है. ऐप यूजर्स से अपने बैंक खाते में बची राशि चेक करने की भी सुविधा देती है. आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के दो तरीके हैं. आप या तो ऐप पर सेटिंग सेक्शन से बैलेंस चेक कर सकते हैं या पैसे भेजते समय इसे पेमेंट स्क्रीन से देख सकते हैं. व्हाट्सऐप का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए यहां एक स्टेप बाई स्टेप गाइड दी गई है


Checking Your Account Balance From Settings



  • सबसे पहले अपने फोन में व्हॉट्सऐप ओपन करें.

  • अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो मोर ऑप्शन पर टैप करें, आईफोन यूजर्स को सेटिंग्स पर टैप करना है.

  • अब पेमेंट्स पर टैप करें.

  • पेमेंट मैथड में जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं उस पर टैप करें.

  • अब व्यू अकाउंट बैलेंस पर टैप करें और अपना यूपीआई पिन डाल दें.

  • आपका अकाउंट बैलेंस आपके फोन की स्क्रीन पर होगा.


पैसे भेजते समय चेक करें Account Balance 



  • Payment Message Screen पर पेमेंट मैथड पर टैप करें.

  • अब व्यू अकाउंट बैलेंस पर टैप करें.

  • अगर आपने ज्यादा अकाउंट व्हाट्सऐप से लिंक कर रखे हैं तो वह अकाउंट सिलेक्ट करें जिसका बैलेंस चेक करना है.

  • अब यूपीआई पिन डाल दें.

  • आपका अकाउंट बैलेंस आपके फोन की स्क्रीन पर होगा.

  • व्हाट्सऐप पर अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए एक शर्त है कि आपका बैंक अकाउंट व्हाट्सऐप पैमेंट से लिंक होना चाहिए.