Change Photo Background: आपने देखा होगा कि कई क्रिएटर फोटो का बैकग्राउंड बदलकर शानदार फोटो अपलोड करते हैं. ऐसे में, आपके मन में भी शायद ख्याल आया हो कि आप भी अपनी तस्वीरों का बैकग्राउंड बदलें. अगर हां इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप आसानी से कुछ ही स्टेप्स फॉलो करके किसी फोटो का बैकग्राउंड कैसे ब्लर कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने के लिए आपको स्मार्टफोन में कुछ ऐप डाउनलोड करनी पड़ेंगी, लेकिन अगर आप एप डाउनलोड नहीं करता चाहते हैं तो आप किसी ऑनलाइन टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां हम आपको 10 सेकेंड में फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने का तरीका बताने जा रहे हैं. 


वेबसाइट से फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें?



  • अपनेफोन में क्रोम ब्राउज़र के सर्चबार में remove.bg लिखें.

  • इस वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको Upload का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • इस ऑप्शन पर क्लिक कर फोटो को अपलोड करें. कुछ सेकेंड बाद ही आपकी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा.

  • अब वेबसाइट पर नीचे आपको Download और Edit का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करें. अब आपकी इमेज फाइल PNG फॉर्मेट में सेव होगी.


अगर आप फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते है तो आपको Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा. यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे. आप तस्वीर के बैकग्राउंड में इस वेबसाइट में पहले से मौजूद कुछ फोटो  लगा सकते हैं. इसके अलावा अलग-अलग कलर भी इमेज के बैकग्राउंड में सेट कर सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपके पास पहले से कोई फोटो है, जिसे आप फोटो पर लगाना चाहते हैं तो उसे भी इमेज के बैकग्राउंड में लगा सकते हैं. इसके लिए बस आपको Select Photo पर क्लिक करके अपलोड करना होगा. इमेज अपलोड करते ही वह ऑटोमेटिक आपके फोटो के बैकग्राउंड में सेट हो जाएगी. 


ऐप से फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें?
आप एप के जरिए भी यह काम कर सकते हैं. इसके लिए  आप Teleport – photo editor ऐप डाउनलोड करें. इस पर किसी भी इमेज को अपलोड कर उसके बैकग्राउंड को चेंज किया जा सकता है. आप एडिट फोटो को अपने गैलरी में सेव भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें - नेटफ्लिक्स के नए CEO ने पासवर्ड शेयरिंग को लेकर यह बात कही, कैसे पता चलेगा कि कोई फ्री में कंटेंट देख रहा?