व्हाट्सऐप के यूजर लगातार बढ़ रहे हैं इसीलिए धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आपको अनसेफ चैटिंग से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी.


व्हाट्सऐप वेब से लॉग आउट करना सुनिश्चित करें
क्या आप अक्सर अपने व्हाट्सऐप का इस्तेमाल डेस्कटॉप या लैपटॉप पर करते हैं? फिर अपने व्हाट्सऐप वेब से लॉग आउट करना सुनिश्चित करें जब वह इस्तेमाल में न हो, क्योंकि अपने लैपटॉप को अपने व्हाट्सऐप वेब के साथ खुला छोड़ने से आपका डेटा किसी के भी सामने आ सकता है जो आपके डिवाइस का उपयोग कर सकता है, यह विशेष रूप से ऑफिस में आपके साथ हो सकता है.


2 स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें
2 स्टेप वेरिफिकेशन ऑप्शन आपकी व्हाट्सऐप सेटिंग्स में है, जो आपके व्हाट्सऐप सिक्योरिटी की अतिरिक्त लेयर के लिए है. सुरक्षा की यह अतिरिक्त लेयर हैकर्स को दूर रखेगी. टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करने के लिए आपको फिर से अपने व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाना होगा और फिर अकाउंट पर टैप करना होगा. वहां आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग्स मिलेंगी.


अननॉन लिंक के लिए चेक करें
चाहे आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हों, इस डिजिटल युग में खतरनाक लिंक आना एक बड़ी समस्या है. किसी भी अननॉन लिंक पर क्लिक करने से आपके डिवाइस में वायरस आ सकता है. हालांकि, आप इन अननॉन लिंक के बारे में चेक कर सकते हैं जो आपके सिस्टम के लिए हानिकारक हो सकते हैं. आप लिंक को लंबे समय तक टैप करके, उसकी कॉपी बनाकर और फिर किसी भी प्रसिद्ध मैलेसियस लिंक-चेकिंग वेबसाइट जैसे स्कैनयूआरएल, फिशटैंक, और अन्य पर पेस्ट करके वेरिफाई कर सकते हैं.


अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर पर नज़र रखें
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले आपकी प्रोफ़ाइल फोटो के साथ आपके बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपकी प्रोफ़ाइल फोटो वही है जो आप अपने अन्य सोशल मीडिया ऐप जैसे ट्विटर, फेसबुक या लिंक्डइन के लिए उपयोग करते हैं, तो आपके व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेकर और इमेज को रिवर्स-सर्च करके आपके बारे में सभी जानकारी सर्च करने में समय नहीं लगेगा, लेकिन समाधान सरल है! आपको केवल अपने प्रोफ़ाइल फोटो को बिना सेव किए गए कॉन्टेक्ट नंबरों से हाइड करना है. बस व्हाट्सऐप सेटिंग में जाएं, फिर अकाउंट्स में प्राइवेसी में जाएं और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें. आपको ऑप्शन को 'माई कॉन्टैक्ट्स' में बदलना होगा.


फोन खोने पर इस तरह से अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉग आउट करें
अपने खोए हुए फोन को ढूंढना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपका डेटा जैसे बैंक डिटेल्स, कॉन्टेक्ट और व्हाट्सऐप के माध्यम से उपलब्ध नहीं है, WhatsApp पर अपने डेटा की प्राइवेसी सुनिश्चित करने के लिए लॉग आउट करना न भूलें. इसके लिए आपको डुप्लीकेट सिम कार्ड लेना होगा और दूसरे फोन में डालना होगा, और फिर नए डिवाइस पर व्हाट्सऐप डाउनलोड करें और ओटीपी के जरिए लॉगिन करें. एक बार जब आप इस नए स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप एक्सेस करते हैं, तो खोए हुए फोन पर व्हाट्सऐप बंद हो जाएगा.