Apple iPhone 12 सीरीज़ भारत में लॉन्च की गई सबसे महंगी स्मार्टफोन सीरीज़ में से एक है, जिसमें टॉप-एंड iPhone 12 Pro मैक्स की कीमत 1,49,900 रुपये है. हालांकि, जापानी टियरडाउन एक्सपर्ट फ़ोमलहुत टेक्नो सॉल्यूशंस का कहना है कि आईफोन 12 का निर्माण करना इतना
महंगा नहीं है.


फ़ोमलहुत टेक्नो सॉल्यूशंस और Nikkei Asia ने iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए प्रयुक्त होने वाले मटेरियल की लागत पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट से iPhone 12 और iPhone 12 Pro के वास्तविक निर्माण लागत की जानकारी मिलती है. रिपोर्ट के अनुसार iPhone 12 की लागत कीमत 373 डॉलर (लगभग 27,550 रुपये) है, जबकि iPhone 12 Pro का 406 डॉलर (लगभग 30,000 रुपये) है.


Apple iPhone 12 और iPhone 12 Pro वर्तमान में यूएस में 799 डॉलर और 999 डॉलर की कीमत से शुरू होते हैं. इससे पता चलता है कि iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए प्रयुक्त होने वाले मटेरियल की लागत दोनों उपकरणों के मूल मूल्य से आधे से भी कम है. प्रयुक्त होने वाली सामग्री की कीमत जोड़ने से पहले कई अन्य तरह की कीमतें भी शामिल हैं जैसे टैक्स, मार्केटिंग, रिसर्च, कस्टमर केअर आदि कई कारक हैं


सबसे महंगे कॉम्पोनेंट OLED डिस्प्ले हैं, जिसे सैमसंग द्वारा लगभग 70 डॉलर में बनाया गया है. जबकि iPhone 12 सीरीज पर क्वालकॉम X55 5G मॉडेम की लागत 90 डॉलर है. रैम और फ्लैश मेमोरी जैसे कॉम्पोनेंट की कीमत 12.8 डॉलर और 19.2 डॉलर प्रति यूनिट बताई गई है. नए iPhone 12 फोन पर te Sony कैमरा सेंसर की रेंज 7.4 डॉलर और 7.9 डॉलर प्रति यूनिट के बीच है.


रिपोर्ट में एक दिलचस्प चार्ट भी है जो उन क्षेत्रों को दिखाता है जहां से आईफोन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री आती है. अधिकांश आईफोन 12 कॉम्पोनेंट 26 प्रतिशत दक्षिण कोरिया से आए थे. अमेरिका से 21.9 प्रतिशत और जापान से 13.6 प्रतिशत. हालांकि अभी भी अधिकांश आईफोन चीन में ही असेंबल होते हैं.