हर साल 8 मार्च को महिलाओं की सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक-आर्थिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके अलावा, मार्च दुनिया भर में महिला इतिहास माह की शुरुआत का भी प्रतीक है. यह 1 मार्च को शुरू होता है और 31 मार्च तक चलता है. इस साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम 'एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता' है. महिला दिवस के पीछे का लक्ष्य लैंगिक समानता का संदेश फैलाना, विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान का जश्न मनाना और सभी लैंगिक पूर्वाग्रहों, स्टेरोटाइप्स, लैंगिक समानता और भेदभाव से मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में काम करना है. हम यहां आपको कुछ कोट्स और मैसेज बता रहे हैं.


हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए. हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए, मगर एक स्त्री अकेली ही काफी है,एक घर को स्वर्ग बनाने के लिए.
-महिला दिवस की हार्दिक बधाई


 मुस्कुराकर, दर्द भूलकर, रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी, हर पग को रोशन करने वाली, वो शक्ति है एक नारी.
-महिला दिवस की शुभकामनाएं







किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की औरतों की उन्नति से मापी जा सकती हैं.
– बी आर अम्बेडकर


नारी की करूणा अंतर्जगत का उच्चतम विकास है जिसके बल
पर समस्त सदाचार ठहरे हुए हैं
– जयशंकर प्रसाद


नारी सृष्टिकर्ता की सर्वोत्तम कृति होती है; वह सृष्टि के सम्पूर्ण
सौन्दर्य को आत्मसात किए रहती है
– रवीन्द्रनाथ ठाकुर


 


नारी की करूणा अंतर्जगत का उच्चतम विकास है जिसके बल पर समस्त सदाचार ठहरे हुए हैं
– जयशंकर प्रसाद


यदि कहीं कठोर अत्याचार और दुर्व्यहार के बदले में भी स्नेह और प्रेम हो सकता है, तो वह स्त्रियों में हो सकता है
– शरतचन्द्र


स्त्रियां पुरूषों से अधिक बुद्धिमान होती हैं, क्योंकि वे पुरूष से कम जानती हैं, किन्तु उससे अधिक समझती हैं.
– जेम्स स्टीफेंस


स्त्रियों की स्थिति में सुधार न होने तक विश्व के कल्याण की कोई कल्पना नहीं हो सकती. किसी पंक्षी का एक पंख के सहारे उड़ना बिलकुल असम्भव है.
– अज्ञात







यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के 4 रियर कैमरा कैसे करते हैं काम, हर लेंस होता है अपने आप में खास


यह भी पढ़ें: टोल टैक्स बचा देगी Google Maps की यह ट्रिक, यूज करके आप भी कहेंगे- वाह