Makar Sankranti WhatsApp Stickers: आज पूरे देश में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है. अगर आप इस त्यौहार पर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को मकर संक्रांति के शानदार व्हाट्सऐप स्टिकर्स भेजकर बधाई देना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल में लिखे गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है कि आप कैसे मकर संक्रांति के व्हाट्सऐप स्टिकर्स को डाउनलोड करके सेंड कर सकते हैं. 


मकर संक्रांति के व्हाट्सऐप स्टीकर्स डाउनलोड कैसे करें?


स्टेप 1: इसके लिए आप सबसे अपने अपने फोन में व्हाट्सऐप खोलें.


स्टेप 2: अब जिस व्यक्ति को आप मकर संक्रांति का व्हाट्सऐप स्टिकर भेजना चाहते हैं, उसकी चैट बॉक्स खोलें.


स्टेप 3: अब नीचे आपको स्टिकर पैक का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उसे क्लिक करें.


स्टेप 4: उसकी के बगल में आपको + का आइकन दिखाई देगा, आपको उस आइकन को क्लिक करना होगा.


स्टेप 5: अब आपको Discovers Stickers Apps का ऑप्शन दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करें.


स्टेप 6: वहां आपको मकर संक्रांति स्टिकर ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसे क्लिक करके स्टिकर पैक डाउनलोड करना होगा.


स्टेप 7: डाउनलोड होने के सर्च बार में Makar Sankranti Stickers लिखकर सर्च करें.


स्टेप 8: अब जो स्टिकर पैक आएगा, उसे क्लिक करके Add to WhatsApp के ऑप्शन पर क्लिक करें.


स्टेप 9: उसके बाद आप दोबारा उसी व्यक्ति के चैटबॉक्स में जाकर अपने पंसदीदा स्टिकर्स को भेजकर अपने दोस्त या रिश्तेदार को मकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं.


आईफोन यूजर्स कैसे भेज पाएंगे स्टिकर्स?


आपको बता दें कि ऊपर बताया गया प्रोसेसर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है क्योंकि एप्पल कंपनी अपने आईफोन में थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड होेने नहीं देती है, इसलिए आईफोन  में स्टिकर्स के पैक डाउनलोड नहीं हो पाते हैं. अगर आप आईफोन यूजर्स हैं, और व्हाट्सऐप स्टिकर्स भेजना चाहते हैं, तो आपको अपने किसी एंड्रॉयड डिवाइस वाले दोस्त से व्हाट्सऐप पर स्टिकर मंगाकर उसे ही फॉरवर्ड करना होगा.


यह भी पढ़ें; WhatsApp में आया एक नया फीचर, अब मिलेगा Polls को शेयर करने का ऑप्शन