Lohri WhatsApp Stickers: लोहड़ी का त्यौहार कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. खासतौर पर उत्तर भारत के क्षेत्रों में मनाया जाने वाला यह त्यौहार हर साल के जनवरी महीने की 13  तारीख को मनाया जाता है. इस बार भी लोहड़ी की धूम-धाम से तैयारियां चल रही है.


अगर आप भी इस मौके पर अपने दोस्त, रिश्तेदार या किसी भी इंसान को लोहड़ी के व्हाट्सऐप स्टीकर्स या ज़िफ बनाकर भेजना चाहते हैं, और उन्हें इस खूबसूरत त्यौहार की बधाई देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ कुछ चुनिंदा स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि आपको कैसे लोहड़ी के व्हाट्सऐप स्टीकर्स को डाउनलोड करना है, और फिर सेंड करना है.


लोहड़ी के व्हाट्सऐप स्टीकर्स डाउनलोड कैसे करें?


स्टेप 1: अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें.


स्टेप 2: अब सर्च बॉक्स में Lohri WhatsApp Stickers लिखकर सर्च करें.


स्टेप 3: अब आपको जो भी व्हाट्सऐप स्टीकर्स के पैक पसंद आ रहे हैं, उस पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल करें.


स्टेप 4: इसके डाउनलोड होने के बाद ओपन का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें.


स्टेप 5: अब उस लोहड़ी स्टीकर्स को चुनें, जिसे आप व्हाट्सऐप के जरिए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेजना चाहते हैं. 


स्टेप 6: उस स्टीकर्स पैक के सामने + या Add का ऑप्शन होगा. उसके क्लिक करें.


लोहड़ी के व्हाट्सऐप स्टीकर्स कैसे भेजें?


स्टेप 1: अब व्हाट्सऐप खोलें.


स्टेप 2: अब उस इंसान या ग्रूप की चैट खोले, जिसे आप हैप्पी लोहड़ी का व्हाट्सऐप स्टीकर्स भेजना चाहते हैं.


स्टेप 3: अब टेक्स्ट बॉक्स में आने वाले इमोजी आइकन पर क्लिक करें.


स्टेप 4: अब नीचे की तरफ GIF के बगल में स्टिकर के आइकन होंगे, उस पर क्लिक करें. (GIF भेजने के लिए आप यहीं से GIF के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.


स्टेप 5: अब आपको यहां वही स्टीकर्स का पैक मिलेगा, जिसे आपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया थाय


स्टेप 6: अब जिस स्टिकर को भेजना चाहते हैं, उसे क्लिक करदें, वो अपने आप आपके उस दोस्त या ग्रुप में चले जाएगा.


iPhone यूजर्स कैसे भेजें लोहड़ी के स्टीकर्स


यहां आपको एक जरूरी बात बता दें कि अगर आप आईफोन यूज करते हैं, और लोहड़ी के व्हाट्सऐप स्टीकर्स भेजना चाहते हैं, तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर की तरह एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, क्योंकि एप्पल थर्ड-पार्टी ऐप्स को आईफोन में डाउनलोड होने की अनुमति नहीं देता है. ऐसे में आईफोन यूजर्स अपने किसी एंड्रॉयड फोन यूज करने वाले दोस्त से कहकर व्हाट्सऐप स्टीकर्स मंगवा सकते हैं, और फिर उसे अपने चाहने वाले लोगों को फॉरवर्ड करके लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें; WhatsApp में आया एक नया फीचर, अब मिलेगा Polls को शेयर करने का ऑप्शन