WhatsApp Scam: व्हाट्सऐप (WhatsApp) दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप (Most Popular App) में से एक है. इसके यूजर्स अरबों में हैं. इस बात का फायदा साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) भी उठाते हैं और समय-समय पर वे इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messagin App) के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट तक सेंध लगाते हैं और फिर रुपये उड़ा लेते हैं. एक बार फिर इस प्लेटफॉर्म पर स्कैमर्स एक नया स्कैम चला रहे हैं. इस स्कैम में ठग आपकी पर्सनल (Personal Details) और बैंकिंग डिटेल (Banking Details) चुरा रहे हैं. जानते हैं कैसे चल रहा है यह खेल और आपको क्या करना चाहिए.


इस तरह हो रहा फ्रॉड


व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर चल रहा यह नया स्कैम (Scam) Rediroff.ru है. साइबर क्रिमिनल्स नए साल पर लोगों को महंगे गिफ्ट (New Year Gift) जीतने का झांसा देकर निशाना बना रहे हैं. इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप पर एक लिंक (Link) भेजा जा रहा है. उस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया वेबपेज (Web Page) खुलता है. इस पेज पर लिखा होता है कि आपके पास सर्वे (Survey) में पार्टिसिपेट करके लाखों का गिफ्ट जीतने का मौका है. सभी सवालों के जवाब देने के बाद आपको एक नए वेबपेज पर ले जाया जाता है. यहां आपसे आपका नाम (Name), एड्रेस (Address), डेट ऑफ बर्थ प्रूफ (Date Of Birth Proof) और बैंक डिटेल्स डालने को कहा जाता है.


ये भी पढ़ें : Instagram New Feature: Instagram पर जल्द मिलेगा एक और कमाल का फीचर, प्राइवेसी के लिए होगा काफी खास


पर्सनल डिटेल लेकर बैंक अकाउंट करते हैं एक्सेस


आपके द्वारा डाली गई पर्सनल जानकारी के जरिए ठग आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) को आसानी से एक्सेस कर लेते हैं या आपके डेटा (Data) और जानकारी को बेच देते हैं या खुद ही यूज करते हैं. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सेंधमारी का दौर शुरू होता है.


ये भी पढ़ें : Jio Scam Alert : Jio यूजर्स रहें सावधान, आपके बैंक खातों पर है ठगों की नजर, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां


इन बातों का रखें ध्यान


अगर आप व्हाट्सऐप यूज करते हैं तो आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. इन तरीकों से आप सुरक्षित रह सकते हैं.



  • व्हाट्सऐप पर किसी अनजान का इस तरह के इनाम जीतने का मैसेज आए तो समझ लें कि वो ठग हैं. ऐसे मैसेज को इग्नोर कर दें.

  • मैसेज में दिए गए किसी लिंक पर क्लिक न करें. हो सकता है ठग रिमोट ऐप (Remote App) डाउनलोड करा के आपके पैसे उड़ा दें.

  • अगर व्हाट्सऐप पर आए मैसेज में कोई लिंक है तो उसे गौर से दखें. अगर मैसेज में URL में ru लिखा है तो फौरन उस मैसेज (Message) और सेंडर (Sender) को ब्लॉक (How to Block Message on whatsapp) करें.