DigiLocker vs Google Wallet: भारतीय यूजर्स के लिए अब Google वॉलेट फीचर उपलब्ध करा दिया गया है. गूगल ने साल 2022 में अमेरिका में डिजिटल वॉलेट ऐप गूगल वॉलेट लॉन्च किया था. दो साल बाद इस ऐप ने भारतीय बाजार में अपनी जगह बना ली है. यह ऐप डाउनलोड करने के लिए Google Pay Store पर उपलब्ध है. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि गूगल वॉलेट क्या है और ये डिजी लॉकर से कितना अलग है.


क्या है Google Wallet?


दरअसल, गूगल वॉलेट एक सुरक्षित और निजी डिजिटल वॉलेट है जो उपयोगकर्ताओं को बोर्डिंग पास, टिकट और बहुत कुछ जैसी रोजमर्रा की आवश्यक चीजों तक आसान पहुंच के लिए डेवलप किया गया है. गूगल पे एक पेमेंट ऐप है. वहीं, गूगल वॉलेट में आप ट्रेन, बस और सिनेमा हाल टिकट के साथ ऑफिशियल और पर्सनल डॉक्यूमेंट डिजिटल रूप से सेव कर पाएंगे. बता दें कि गूगल वॉलेट को यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर भी लिस्ट कर दिया गया है.




सरकार ने लॉन्च किया था digiLocker ऐप 


जैसे सरकार की ओर से digiLocker ऐप को लॉन्च किया गया था, ठीक उसी तरह गूगल वॉलेट भी एक डिजिटल वॉलेट है. Google ने भारत में Google वॉलेट अनुभव को सक्षम करने के लिए 20 ब्रांडों के साथ साझेदारी की है. इनमें पीवीआर और आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो और अन्य शामिल हैं.


गूगल वॉलेट पर रख पाएंगे ये डाक्यूमेंट्स 



  • फ्लाइट पास

  • ट्रांजिट कार्ड्स

  • इवेंट टिकट

  • बोर्डिंग पास

  • गिफ्ट कार्ड

  • क्रेडिट कार्ड

  • डेबिट कार्ड 


कैसे डाउनलोड करें गूगल वॉलेट ऐप?


गूगल वॉलेट को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर लिस्ट किया गया है. यूजर्स यहां से गूगल वॉलेट डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि iOS बेस्ड डिजाइन जैसे आईफोन को गूगल वॉलेट के लिए अभी इंतजार करना होगा.


ये भी पढ़ें-


Free Fire MAX में कैसे बनाएं अपना स्टाइलिश नाम? यहां देखें Girls गेमर्स के लिए टॉप नेम्स की लिस्ट