गूगल ने ईमेल एड्रेस चेंज करने का ऑप्शन रोल आउट कर दिया है. इसका मतलब है कि अब आप गूगल पर अपना पुराना ईमेल एड्रेस अपडेट कर सकेंगे और आपको नया ईमेल एड्रेस बनाने की जरूरत नहीं रहेगी. आप अपने पुराने ईमेल एड्रेस में ही मनपसंद बदलाव कर सकेंगे. गूगल ने दिसंबर में इस ऑप्शन को अनाउंस किया था और अब यूजर आसान तरीके से अपने पुराने ईमेल अकाउंट को अपडेट कर पाएंगे. 

Continues below advertisement

पुराने अकाउंट पर नहीं पड़ेगा असर

गूगल ने बताया कि ईमेल एड्रेस अपडेट या चेंज करने पर पुराने अकाउंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नया जीमेल एड्रेस सेटअप होने के बाद आपका पुराना एड्रेस ऑटोमैटिकली उसके साथ काम करने लगेगा. यानी अगर कोई आपको ईमेल भेजेगा तो वो नए और पुराने दोनों इनबॉक्स पर आएगा. इसी तरह यूजर नए ईमेल से पुराने जीमेल, यूट्यूब, मैप्स, ड्राइव और गूगल प्ले अकाउंट में लॉग-इन कर पाएगा. इस बदलाव के बाद कई यूजर के मन में यह सवाल आ सकता है कि नया अकाउंट बनाने के बाद पुराने अकाउंट का क्या होगा? गूगल ने इसका भी समाधान बताया है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि आपका पुराना एड्रेस आपके पास ही रहेगा और कोई दूसरा यूजर इसे क्लेम नहीं कर पाएगा.

Continues below advertisement

कैसे बदलें ईमेल एड्रेस?

अगर आप अपने पुराने ईमेल एड्रेस में बदलाव करना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल माई अकाउंट पेज पर जाएं. इसके बाद लेफ्ट मेनू पर जाकर पर्सनल इंफो पर क्लिक करें. अब ईमेल सेलेक्ट कर गूगल अकाउंट ईमेल ऑप्शन को चूज करें. यहां चेंज गूगल अकाउंट ईमेल पर क्लिक करें. अब नया जीमेल यूजरनेम या अपना नया ईमेल एड्रेस टाइप करें. अगर यह ईमेल एड्रेस किसी और ने नहीं लिया है तो आपको मिल जाएगा. इसके बाद चेंज ईमेल पर क्लिक करें यस को सेलेक्ट कर कन्फर्म करें. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के अनुसार इस प्रोसेस को फिनिश करें. इस तरह आप अपना ईमेल एड्रेस अपडेट कर पाएंगे. ध्यान रहे कि अभी तक यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं हुआ है. ऐसे में आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- 

इंस्टाग्राम से कैसे डाउनलोड करें रील? ये तरीके अपनाएंगे तो नहीं पड़ेगी किसी और ऐप की जरूरत