Google Play Store Logo Change: गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) के लोगो में बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस बदलाव के बाद लोगो (Logo) के कलर्स में साफ अंतर देखा जा सकता है. हालांकि आसानी से इस बदलाव की पहचान करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन जब आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि गूगल प्ले स्टोर के टॉप पर एक छोटा कम-रेजॉल्यूशन वाला नया लोगो है. जब आप पुराने और नए लोगो को कंपेयर करेंगे तो रंग और आकार में काफी अंतर दिखाई देगा.


बदलाव की बात करें तो गूगल प्ले स्टोर का नीला और हरा रंग पहले के मुकाबले ज्यादा गहरा दिखाई पड़ रहा है. जबकि पीले और लाल रंगों में भी कुछ बदलाव किया गया है. वहीं गूगल प्ले स्टोर के त्रिभुज के कोने भी पहले की तुलना में ज्यादा गोल दिखाई पड़ रहे हैं.


साल 2017 में हुआ था बदलाव


Google ने साल 2017 में आखिरी बार गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) को डिज़ाइन किया था, उस वक्त कंपनी ने शॉपिंग बैग को लोगो (Logo) से हटा दिया था. इसके बाद पिछले 5 और उससे ज्यादा सालों में गूगल प्ले स्टोर में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. गूगल प्ले स्टोर में नया बदलाव कंपनी के मूल कलर के साथ बेहतर ढंग से मेल खा रहा है.


बदलाव को पहचानना मुश्किल 


यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर गूगल ने गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) के लोगो में कब बदलाव किया है. साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि गूगल प्ले स्टोर में किया गया यह बदलाव स्थायी है या अस्थायी. अगर यह स्थायी है, तो इसे अब बाकी एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए रोलआउट करना शुरू किया जाएगा.


Laptop Heating Problem: अचानक Laptop हो जाता है गर्म? जानें वजह और सॉल्यूशन