Google Play Store: गूगल ने पिछले दिनों भारत के कुछ ऐप डेवलपर्स पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें एंड्रॉयड प्ले स्टोर से हटा दिया था, जिसके बाद सरकार ने मामले का संज्ञान लिया और प्ले स्टोर पर ऐप्स वापस लौटा दिए गए. इस समय सीमा के दौरान ऐप डेवलपर्स को काफी नुकसान हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. डेवलपर्स का कहना है कि गूगल के प्ले स्टोर से ऐप्स हटाने से वापस लौटाने तक उन लोगों के कारोबार को 40 फीसदी तक नुकसान हुआ है. 


बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, पीपल ग्रुप और शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल का कहना है कि गूगल प्ले स्टोर से ऐप हटाए जाने के बाद बिजनेस 30-40 फीसदी कम हो गया है. अनुपम मित्तल ने इससे पहले गूगल के इस कदम की निंदा करते हुए कहा था कि यह भारत के इंटरनेट के लिए काला दिन है. गूगल ने अपने ऐप स्टोर से बड़े ऐप्स को हटा दिया है. इससे पता चलता है कि उन्हें भारत के प्रति बहुत कम सम्मान है. यह नई ईस्ट इंडिया कंपनी है, इस लगान को रोका जाना चाहिए. 


'करीब 40 फीसदी गिरावट देखने को मिली'


बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करते हुए मैचमेकिंग एप Truly Madly के सीईओ स्नेहिल खानोर का कहना है कि गूगल के इस कदम के बाद उनके बिजनेस पर गहरा असर पड़ा है. उन्होंने बताया कि जिस दिन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया, उसके पहले दिन ट्रूलीमैडली के कारोबार पर 20-25 फीसदी असर पड़ा है. इसके बाद शनिवार को बिजनेस में करीब 40 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. 


मालूम हो कि गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी करने के बाद 1 मार्च 2024 से भारत की 10 कंपनियों के लोकप्रिय ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था. इन ऐप्स में मैट्रिमोनी ऐप्स समेत भारत के कई लोकप्रिय ऐप्स का नाम शामिल है. गूगल ने Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji) को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया था, जिसके बाद सरकार के कड़े रुख के बाद ये एप गूगल प्ले स्टोर पर वापस लौटा दिए गए. 


यह भी पढ़ें:


40 हजार के बजट में दिल जीत लेंगे ये ब्रांडेड फोन, कैमरा से लेकर बैटरी बैकअप तक हर फीचर शानदार